Published 14:51 IST, October 29th 2024
मुंबई टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ऐतिहासिक लम्हे का गवाह नहीं बन पाएगा स्टार खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन ग्रोइन की चोट से पूरी तरह उबरने के लिये भारत के खिलाफ मुंबई में तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे।
- खेल
- 2 min read
न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन ग्रोइन की चोट से पूरी तरह उबरने के लिये भारत के खिलाफ मुंबई में तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे । न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 28 नवंबर से घरेलू श्रृंखला खेलनी है । विलियमसन पहले दो टेस्ट भी नहीं खेले थे जिन्हें जीतकर कीवी टीम ने श्रृंखला में 2 . 0 की बढत बना ली है ।
तीसरा और आखिरी टेस्ट एक नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जायेगा । न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ केन ठीक हो रहा है लेकिन अभी पूरी तरह से मैच फिट नहीं है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें लगता है कि अभी उसे न्यूजीलैंड में रहकर रिहैबिलिटेशन के आखिरी दौर पर ध्यान देना चाहिये ताकि वह इंग्लैंड दौरे पर जा सके ।’’ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जायेगा ।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को घोषणा की कि केन विलियमसन भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड की टीम ये सीरीज जीत चुकी है और उन्हें 28 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला खेलना है। इसी को देखते हुए बोर्ड ने सावधानी के तौर पर केन विलियमसन को पूरी तरह से फिट होने का मौका दिया है।
Updated 14:51 IST, October 29th 2024