Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:21 IST, December 17th 2024

पत्रकार ने बुमराह की काबिलियत पर उठाए सवाल; 24 घंटे के अंदर दिया मुंहतोड़ जवाब, बचाई टीम की लाज

ब्रिस्बेन में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक पत्रकार ने जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठाया था, जिसका उन्होंने अपने बल्ले से करारा जवाब दिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Akash Deep and Jasprit Bumrah | Image: PTI

Jasprit Bumrah News: गाबा टेस्ट में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के शानदार और संयम भरे अर्द्धशतक के बाद से टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने वो कर दिखाया जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद होगी। आकाश दीप और बुमराह की अजेय 39 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया के ऊपर मंडरा रहा फॉलोऑन का खतरा टाल दिया।

ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठाया था। जिसका बुमराह ने उस वक्त भी जवाब दिया और 24 घंटे के अंदर यानी टेस्ट के चौथे दिन अपने बल्ले से ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसे शायद ही वो पत्रकार कभी अपनी जिंदगी में भूल पाएगा।

पत्रकार ने उठाए बुमराह की बैटिंग पर सवाल

गाबा टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती चार विकेट पचास रन के अंदर ही खो दिए थे। टीम पर एक बार फिर से हार का खतरा मंडरा रहा था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया, ‘भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर आपका क्या कहना चाहेंगे। हालांकि आप इस सवाल के लिए सही शख्स नहीं है लेकिन आप टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में आप बल्लेबाजी के बारे में क्या सोचते हैं?’

बुमराह ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पत्रकार के इस सवाल का बुमराह ने चुटकी लेने के अंदाज में कहा, ‘आपने जो पूछा है वो बहुत ही दिलचस्प सवाल है। लेकिन आप मेरी बल्लेबाजी की काबिलियत पर संदेह कर रहे हैं। आपको गूगल करना चाहिए और देखना चाहिए कि टेस्ट में एक ओवर में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।’ ये तो बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसी वक्त जवाब दिया।

24 घंटे के अंदर बंद की बोलती

इसके बाद चौथे दिन के खेल के दौरान बुमराह ने बल्ले से शानदार पारी खेलते हुए करारा जवाब दिया। 213 रन के स्कोर पर जब टीम इंडिया का 9वां विकेट गिरा तो सभी को लगा कि टीम इंडिया फॉलो ऑन भी नहीं बचा पाएगी। उस वक्त टीम इंडिया को फॉलो ऑन बचाने के लिए 32 रनों की दरकार थी। इस दौरान बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक शानदार छक्का भी लगाया।

Image

आकाशदीप-बुमराह की अहम पारी

गाबा में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह नाबाद लौटे। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की पार्टनरशिप की। टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। बुमराह 27 गेंदों में 10 और आकाश दीप 31 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। बुमराह के अलावा आकाश दीप ने भी कमिंस को जमकर छकाया। पहले उन्होंने कमिंस की गेंद पर चौका जड़कर टीम इंडिया के फॉलोऑन के खतरे को टाला उसके बाद एक धमाकेदार छक्का भी जड़ा।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने आउट होने के बाद ऐसा क्या किया? संन्यास की चर्चाओं ने पकड़ा तूल, एक फोटो ने मचाया बवाल


 

 

अपडेटेड 18:21 IST, December 17th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: