Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:26 IST, July 23rd 2024

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी T20 सीरीज? पीसीबी ने किया बड़ा खुलासा

हाल ही में एक खबर सामने आई जिसमें ये दावा किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच अगले साल टी20 सीरीज होने वाली है। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने किया सब कुछ क्लियर।

Reported by: Shubhamvada Pandey
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाक मैच | Image: BCCI

Pakistan Cricket board: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम (Team India) पाकिस्तान (Pakistan) जाएगी या नहीं ये बात अभी साफ हुई भी नहीं थी कि उसी बीच में एक नई बात ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। हाल ही में एक खबर सामने आई जिसमें ये दावा किया गया कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच अगले साल टी20 सीरीज होने वाली है। कहा गया कि पीसीबी (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी 2025 में भारतीय टीम को द्विपक्षीय सीरीज के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर आमंत्रित कर सकते हैं।

अब इस खबर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रिएक्शन सामने आया है। जिसमें साफ कर दिया गया है कि फिलहाल इस तरह का कोई प्लान नहीं है। पाकिस्तानी बोर्ड ने कहा कि उसने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है और इस वक्त उनका सारा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी को ठीक से आयोजित करवाने पर लगा हुआ है।

पीसीबी का सारा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी पर 

आपको बता दें साल 2025 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं अभी तक इस पर कुछ साफ नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने ये बात साफ कर दी है जब तक उसे भारत सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिल जाती वे पाकिस्तान जाने के लिए कोई फैसला नहीं लेंगे।  

पीसीबी ने आईसीसी से लगाई गुहार 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, 'ऐसा कोई प्रस्ताव विचार में नहीं है क्योंकि अभी हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी को अच्छे तरीके से आयोजित करना है और हमारा अंतरराष्ट्रीय मैचों का कार्यक्रम भी बहुत व्यस्त है।' सूत्र ने कहा कि कोलंबो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में पीसीबी के दो मुख्य लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट को मंजूरी दिलाना और फिर आईसीसी तथा बीसीसीआई से यह आश्वासन प्राप्त करना था कि भारत इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा। सूत्र ने कहा, ''फिलहाल हमारा मुख्य एजेंडा यही है। इसलिए भारत के साथ किसी द्विपक्षीय सीरीज पर विचार करने का सवाल ही नहीं उठता।''

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 के बाद कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है और कोई संभावना भी नहीं है कि फिलहाल कोई सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी भी अनिश्चित है, क्योंकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलना चाहती है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान की मेजबानी में किसी टूर्नामेंट का बहिष्कार किया है। एशिया कप में टीम इंडिया ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। 

ये भी पढ़ें- ICC ने की USA क्रिकेट पर कड़ी कार्रवाई, किया 12 महीनों के लिए सस्पेंड, क्या है वजह? | Republic Bharat

अपडेटेड 16:26 IST, July 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: