Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:38 IST, January 12th 2025

BIG BREAKING: IPL 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, किस तारीख से खेला जाएगा आईपीएल का 18वां सीजन?

IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल का 18वां सीजन 23 मार्च से खेला जाएगा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
IPL Auction 2025 | Image: ANI

IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल का 18वां सीजन 23 मार्च से खेला जाएगा। 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत मार्च में होगी। इसकी जानकारी रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से होगा। ये आईपीएल का 18वां सीजन होने वाला है। 

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट

रविवार, 12 जनवरी को BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईपीएल के उद्घाटन मैच की तारीख की पुष्टि की, लेकिन प्लेऑफ या फाइनल की तारीखों के बारे में कुछ नहीं बताया। बीसीसीआई की आज मीटिंग थी जिसमें BCCI के नए कोषाध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एएनआई से बातचीत के दौरान BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष चुने गए। आईपीएल 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है।"

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान

डब्ल्यूपीएल स्थल के बारे में स्पष्टता लगभग तय हो गई है। इसके अलावा, आईपीएल ने एक साल के कार्यकाल के लिए नए आयुक्त की नियुक्ति की घोषणा की है। 18-19 जनवरी को होने वाली अगली बैठक में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा की जा सकती है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी।

Uploaded image

दो दिनों तक चला था आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन

सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये की बोली लगी थी। 10 टीमों में से अधिकांश ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को बनाए रखने के बाद अपनी टीम को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया।

Uploaded image

ऋषभ पंत पर लगी सबसे बड़ी बोली

नीलामी में कई टीमों ने हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों के लिए बड़ी बोली लगाई। तो वहीं दूसरी ओर कुछ फ्रेंचाइजियों ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया। आईपीएल ऑक्शन के दौरान सबसे बड़ी बोली टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लगी। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा। पंत के बाद श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को अपने साथ जोड़े रखने के लिए  23.75 करोड़ रुपये खर्च किए। इस बीच, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे यानी इन खिलाड़ियों पर किसी ने बोली नहीं लगाई।

ये भी पढ़ें- गावस्कर ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई


 

अपडेटेड 17:05 IST, January 12th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: