Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:02 IST, September 29th 2024

IND vs BAN T20: मयंक,वरुण की चमकी किस्मत, मगर इन 3 के साथ हुई बेईमानी! इंडियन स्क्वॉड देख भड़के फैंस

BAN के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में कुछ युवा प्रतिभाओं को मौका दिया गया लेकिन T20 फॉर्मेट में जो खिलाड़ी टॉप रैंकिंग में है उन्हें मौका नहीं दिया गया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Ishan Kishan | Image: Instagram

Indian Squad for Bangladesh T20I Series: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान बीसीसीआई ने 28 सितंबर को कर दिया। इस स्क्वॉड में एक ओर आईपीएल 2024 के युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई तो कुछ पुराने टी20 धुरंधरों की अनदेखी हुई जिससे फैंस सोशल मीडिया पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जारी किए स्क्वॉड में कुछ युवा प्रतिभाओं को मौका दिया गया तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी दिखे जिनकी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है। इन सब के बीच BCCI के जिस फैसले ने फैंस को सबसे ज्यादा गुस्सा दिलाया वो ये कि टी20 फॉर्मेट में जो खिलाड़ी टॉप रैंकिंग में है उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई। कौन है वो खिलाड़ी? आइए जानते हैं-

ऋतुराज गायकवाड़ की अनदेखी

BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल की पूरी तरह से अनदेखी की। आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़ 9वें नंबर पर हैं, इसके बावजूद उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई। गाटकवाड़ का हालिया प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। पिछले 7 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 71.2 की औसत और 157.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन बनाए हैं। गायकवाड़ को आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था।

image

ईशान किशन की नहीं मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वॉड रिलीज होने से पहले खूब चर्चा थी कि इस सीरीज में ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी दिख सकती है। इस दौरान ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट और बुची बाबू जैसी क्रिकेट टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन बीसीसीआई शायद अभी ईशान किशन को टीम में शामिल करने के मूड में नहीं है। ईशान किशन की अनदेखी करते हुए BCCI ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया है।

image

चहल की टीम इंडिया से छुट्टी?

स्क्वॉड में रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती के रूप में तीन-तीन स्पिनर्स को मौका दिया गया है, लेकिन अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम गायब है। टी-20 में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले चहल टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हाल ही में काउंटी क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद उनका न चुना जाना साफ बताता है कि मैनेजमेंट उनसे परे देखना शुरू कर चुकी है। 

image
 बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।  

ये भी पढ़ें- ये RTM नियम क्या है? IPL 2025 ऑक्शन में कैसे साबित होगा सबसे बड़ा गेम चेंजर, विस्तार से समझें | Republic Bharat 

 

 

 

अपडेटेड 13:02 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: