Published 09:32 IST, July 26th 2024
Kargil War के हीरो रह चुके हैं इस स्टार क्रिकेटर के पिता, बेटे ने मैदान से किया था सैल्यूट
25 Years Of Kargil War: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ध्रुव जुरेल के पिता भी कारगिल युद्ध के नायक रहे हैं।
- खेल
- 2 min read
25 Years Of Kargil War: भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे हो गए हैं। 26 जुलाई 2024 को 140 करोड़ भारतीय उन वीरों को याद कर रहें जिन्होंने इस युद्ध में अपनी जान की फिक्र किए बिना देश की मिट्टी के लिए लड़ाई लड़ी और दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ध्रुव जुरेल के पिता भी कारगिल युद्ध के नायक रहे हैं।
1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय क्रिकेटर ध्रुव जुरेल के पिता नीम चंद भी शामिल थे। उन्होंने भारतीय सेना से हवलदार के पोस्ट से रिटायरमेंट लिया। फरवरी, 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में आगरा के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। रांची टेस्ट में शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने स्टेडियम में मौजूद अपने पिता को सैल्यूट किया था।
कारगिल हीरो के बेटे हैं ध्रुव जुरेल
भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए जब ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक जड़कर अपने पिता को सैल्यूट किया तो सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हुई। बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि मैंने ये सलामी अपने पिता को दी थी जो भारतीय सेना में थे और कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था।
ध्रुव जुरेल का करियर
आगरा में जन्में ध्रुव जुरेल का क्रिकेट सफर आसान नहीं रहा। पिता चाहते थे कि उनका बेटा भी आर्मी जॉइन करे लेकिन ध्रुव बचपन से क्रिकेट खेलना चाहते थे। घर के हालात भी अच्छे नहीं थे और बेटे की क्रिकेट किट खरीदने के लिए मां ने अपना मंगलसूत्र तक गिरवी में रख दिया था।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद ध्रुव जुरेल का चयन भारतीय टीम में हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 90 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। जुरेल ने भारत के लिए अब तक 3 टेस्ट में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं। उन्होंने दो टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधत्व किया है।
इसे भी पढ़ें: Paris Olympics: 'खेलों के महाकुंभ' के आगाज से पहले भारतीय तीरंदाजों का कमाल, अब मेडल पक्का!
Updated 09:32 IST, July 26th 2024