Published 08:16 IST, October 6th 2024
1 दिन, 2 मैच... भारतीय फैंस की तो निकल पड़ी; एक ही दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम एक दिन में दो मैच खेलने वाली है। भारत आज पाकिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ेगा। यानि क्रिकेट फैंस के लिए संडे सुपर संडे रहने वाला है।
Cricket News: भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) के लिए आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। क्रिकेट प्रेमियों को आज एक नहीं, बल्कि दो-दो शानदार मैच देखने को मिलन वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एक ही दिन में दो मैच खेलने वाली है, जो पाकिस्तान ( Pakistan ) और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ होंगे।
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि टीम इंडिया (Team India) के एक दिन में दो मैच हों, लेकिन आज ऐसा हो रहा है। ये मैच कब और कहां होंगे, आइए इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देते हैं।
यहां देखें दोनों मैचों का शेड्यूल
दरअसल सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) की अगुवाई में आज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज का आगाज करेगी। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, जो शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।
सुपर संडे के दिन भारतीय क्रिकेट फैंस को रोमांच का डबल डोज मिलेगा। एकतरफ वो क्रिकेट के महामुकाबले का आनंद लेंगे तो वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड चैंपियंस को खेलते हुए देखेंगे।
महिला टीम के पास आखिरी मौका
बात अगर भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) के मैच की करें तो हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) के पास आखिरी मौका। अगर भारत को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बने रहना है तो उसे किसी भी कीमत पर पाकिस्तान को हराना होगा। दरअसल भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) से 58 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते भारत की नेट रन रेट पर बहुत बुरा असर पड़ा है। टीम इंडिया (Team India) इस वक्त -2.900 नेट रन रेट के साथ ग्रुप ए में सबसे आखिरी पायदान पर है।
सूर्यकुमार की टोली करेगी वार
वहीं सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) की अगुवाई वाली भारतीय मेंस क्रिकेट टीम (Indian Men's Cricket Team) बांग्लादेश ( Bangladesh ) को T20 में धूल चटाने उतरेगी। जैसे टेस्ट में रोहित (Rohit) की कप्तानी में किया था। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच से पहले कल यानि शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्लेइंग-11 को लेकर हिंट दिया था। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने पुष्टि की थी कि संजू सैमसन अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ ओपनिंग करेंगे।
कैसे देख सकते हैं दोनों मैच
अब आप सोच रहे होंगे कि आप भारत के ये दोनों मैच कैसे देख सकते हैं तो आइए आपको बताते हैं। 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच रविवार, 6 अक्टूबर को महामुकाबला होगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। फैंस TV पर इसका LIVE प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, जबकि ऑनलाइन मैच देखने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार पर जा सकते हैं। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच T20 मैच को TV पर स्पोर्ट्स 18 चैनल, जबकि ऑनलाइन जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
Updated 08:16 IST, October 6th 2024