Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:50 IST, November 29th 2024

कैनबरा में अभ्यास मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री एकादश अभ्यास मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्वागत समारोह में मेजबानी की।

IND vs AUS PM's XI | Image: BCCI

IND vs AUS PM's XI: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 30 नवंबर से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि टेस्ट) अभ्यास मैच से पहले गुरुवार को यहां भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्वागत समारोह में मेजबानी की।

यह मैच मनुका ओवल में खेला जाएगा जो छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट के लिए अच्छी तैयारी के तौर पर काम करेगा। भारत ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से टीम की सबसे बड़ी जीत है।

 प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया। अल्बनीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की प्रशंसा की।

ऑस्ट्रेलिया की संसद में बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इस सप्ताह मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी। लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करूंगा। ’’

जैक एडवर्ड्स के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एकादश ने भी अल्बनीज से भी मुलाकात की। अल्बनीज की पोस्ट का जवाब देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्हें अपने अच्छे दोस्त को भारतीय और प्रधानमंत्री एकादश की टीम के साथ देखकर खुशी हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम इंडिया ने श्रृंखला में शानदार शुरुआत की है और 1.4 अरब भारतीय टीम का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं। मैं आगे भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद करता हूं।’’ रोहित ने संसद को भी कुछ देर संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डाला जिसमें क्रिकेट के प्रति उनका साझा प्रेम भी शामिल है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने की चुनौती पसंद है और वे इस देश और यहां की संस्कृति को जानने का लुत्फ उठाते हैं।  भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट श्रृंखला जीती है और रोहित ने कहा कि टीम उस सफलता को आगे बढ़ाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और भारतीय प्रशंसकों का मनोरंजन करना चाहती है।

 क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक अहम हिस्सा है। अल्बनीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS PM's XI: पिंक बॉल से होगा टीम इंडिया का 'टेस्ट', कब और किस चैनल पर देखें लाइव?


 

Updated 09:50 IST, November 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.