Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:10 IST, October 15th 2024

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित ने जायसवाल को इस बात को लेकर चेताया, कहा- अगले कुछ सालों में...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल को एक बात को लेकर आगाह किया है।

रोहित ने जायसवाल को किया आगाह | Image: AP/BCCI

IND v NZ: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हैं, क्योंकि बाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज हमेशा सीखने के लिए तैयार रहता है।

पिछले साल टेस्ट में डेब्यू के बाद से जायसवाल ने खेल के इस सबसे लंबे प्रारूप में 11 मैचों में 3 शतकों और 64.05 की शानदार औसत से 1217 रन बनाए हैं। जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 700 से अधिक रन बनाए थे।

जायसवाल की तारीफ

रोहित ने मंगलवार को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा- 

मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं, क्योंकि उस लड़के में असली प्रतिभा है। उसके पास हर तरह की परिस्थितियों में खेलने का हुनर है। वो अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया है, इसलिए कुछ आंकलन करना मुश्किल है, लेकिन इस स्तर पर सफलता के लिए उनके पास सभी हर जरूरी चीज मौजूद हैं।

जायसवाल ने जो शुरुआती संकेत दिखाए, उससे रोहित खुश हैं। रोहित ने कहा- 

वो ऐसा खिलाड़ी है जो खेल को सीखना चाहता है, बल्लेबाजी के बारे में सीखना चाहता है। जब एक युवा खिलाड़ी टीम में आता है, तो उसकी मानसिकता काफी महत्वपूर्ण होती है। वो हमेशा सुधार करना चाहता है और उसने जो हासिल किया है, उससे संतुष्ठ नहीं है और लगातार बेहतर करना चहता है। ये जाहिर तौर पर एक युवा करियर की शानदार शुरुआत है। हमें एक अच्छा खिलाड़ी मिला। उम्मीद है, उसने पिछले साल जो किया है, उसे जारी रख सकेगा।

पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट ने कई अद्भुत प्रतिभाओं ऊंचाइयों को हासिल करने में असफल होते देखा है। भारतीय कप्तान ने जायसवाल को इस बात को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा- 

ये सिर्फ इस बारे में है कि वो अगले कुछ सालों में खुद को कैसे प्रबंधित करते हैं, लेकिन अब तक की छोटी अवधि में उन्होंने हमें जो दिखाया है, उस पर आप टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भरोसा कर सकते हैं। वो आयु वर्ग के क्रिकेट की उपज है और मुझे उम्मीद है कि वो ऐसा करना जारी रखेंगे।

रोहित ने कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते जायसवाल ने भारत को एक अलग विकल्प भी दिया है। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘उन्होंने काफी घरेलू क्रिकेट, अंडर-19 क्रिकेट खेला है। वह सफल भी हुए हैं और यही कारण है कि वह भारत के लिए खेल रहे हैं। जाहिर तौर पर यह हमारी टीम के लिए भी अच्छा है क्योंकि वह बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और आक्रामक बल्लेबाज हैं।’’

ये भी पढ़ें- 'बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतनी है तो...', भारत के खिलाफ क्या है ऑस्ट्रेलिया का प्लान? कमिंस ने बताया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:10 IST, October 15th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: