Published 14:56 IST, October 1st 2024
IND vs BAN: सीरीज पर भारत का कब्जा, लेकिन रोहित और गंभीर के एक फैसले पर क्यों आगबबूला हो गए गावस्कर?
टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद हर कोई रोहित शर्मा एंड कंपनी को बधाई दे रहे हैं लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस जीत से खुश नजर नहीं आ रहे।
IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 280 रनों से और दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया।
टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद हर कोई रोहित शर्मा एंड कंपनी को बधाई दे रहे हैं लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस जीत से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। क्या है गावस्कर की नराजगी की वजह? आइए जानते हैं-
कानपुर टेस्ट का हाल
कानपुर टेस्ट में पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल होने के बाद दूसरे और तीसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने की वजह से एक भी गेंद नहीं डली। वहीं चौथे दिन 3 विकेट पर 107 रन से बांग्लादेश ने अपनी पारी को एक बार फिर से शुरू किया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 233 रन पर ऑल आउट हो गई।
टीम इंडिया ने चौथे दिन एकसाथ बनाए कई रिकॉर्ड्स
इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और उन्होंने तेज अंदाज में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ताकि वह मैच में जीतने के चांस बना पाए। ऐसे में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम फिफ्टी, हंड्रेड और 200 रन का भी रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि तेज गति से रन बनाने के चक्कर में भारत ने बल्लेबाजी ऑर्डर में अपने थोड़ा बदलाव किया।
सुनील गावस्कर क्यों हुए नाराज?
टीम इंडिया के लिए लंबे समय से विराट कोहली टेस्ट में नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन कानपुर टेस्ट की पहली पारी में उनके पसंदीदा स्पॉट पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को भेजा। इस फैसले से कमेंटरी कर रहे भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर सरप्राइज हो गए। उन्होंने कहा, 'आप उस इंसान की बात कर रहे हैं जिसने लगभग 9000 रन टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं।
विराट कोहली ने 27 हजार रन पूरे किए
विराट कोहली पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने 47 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इनिंग्स में विराट कोहली ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन भी पूरे किए।
Updated 14:56 IST, October 1st 2024