पब्लिश्ड 16:32 IST, November 9th 2024
BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, BCCI ने ICC को साफ कहा
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम ICC के इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाए
- खेल
- 2 min read
India Will Not Go to Pakistan : पाकिस्तान ( Pakistan ) की मेजबानी में होने वाली 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ICC के इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ( Pakistan ) नहीं जाएगी।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC को सूचित किया है कि भारतीय टीम (Indian Team) 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने ICC को बताया है कि उसे भारत सरकार ने टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan) न भेजने की सलाह दी है, हालांकि इस संबंध में अभी तक BCCI, ICC और PCB की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
हाइब्रिड मॉडल ही आखिरी विकल्प
अब जब BCCI ने अपना आखिरी फैसला सुना दिया है तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) का ही आखिरी विकल्प बचा है। बता दें कि 8 टीमों के बीच 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान (Pakistan) में तीन जगहों पर चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है, लेकिन BCCI के इस फैसले के बाद ICC और PCB को एक इमरजेंसी प्लान को सक्रिय करने की जरूरत होगी, जिसमें संभवतः हाइब्रिड मॉडल शामिल होगा, जिसके तहत पाकिस्तान (Pakistan) के साथ-साथ एक अन्य वेन्यू पर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन होगा।
पाकिस्तान के अलावा ये हो सकता है वेन्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार तक PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को अपनाने से इंकार कर दिया था। यहां तक कि इस पर किसी चर्चा की बात को भी नकवी (Naqvi) ने नकार दिया था, लेकिन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) अपनाए जाने की स्थिति में कुछ महीने पहले कई इमरजेंसी प्लान तैयार कर लिए गए थे। हाइब्रिड के लिए कुछ देशों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन समझा जाता है कि पाकिस्तान से करीबी के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दूसरे वेन्यू के तौर पर सबसे आगे रहने की संभावना है। श्रीलंका (Sri Lanka) भी शॉर्टलिस्ट में है।
अपडेटेड 17:10 IST, November 9th 2024