पब्लिश्ड 08:19 IST, December 7th 2024
IND vs AUS Test: मोहम्मद सिराज ने उगली आग, हेड ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 157 रनों की बढ़त
India vs Australia 2nd Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 4-4 विकेट झटके।
- खेल
- 2 min read
India vs Australia: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम 180 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए पिच पर आएगी। भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार 140 रनों की शतकीय पारी खेली।
- Listen to this article
14:53 IST, December 7th 2024
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 157 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए पिच पर आएगी। भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार 140 रनों की शतकीय पारी खेली।
13:03 IST, December 7th 2024
IND vs AUS Live Score: ट्रेविस हेड ने ठोका शतक
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली। हेड ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा। हेड ने 110 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली।
11:36 IST, December 7th 2024
IND vs AUS Live Score: ट्रेविस हेड ने ठोका अर्धशतक
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल कर ली है। ट्रेविस हेड एक बार फिर टीम इंडिया के लिए सिर दर्द साबित हो रहे हैं। दूसरे दिन के टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 53 और मिचेल मार्श 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10:09 IST, December 7th 2024
IND vs AUS Live Score: बुमराह का जलवा
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में भारत की वापसी करवाई है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर कंगारुओं को तीसरा झटका दिया।
09:47 IST, December 7th 2024
IND vs AUS Live Score: बुमराह ने दिलाई दूसरी सफलता
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को बड़ी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाी। बुमराह ने नाथन मैक्सथवीनी को 39 रनों पर पवेलियन रवाना किया।
09:44 IST, December 7th 2024
IND vs AUS Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरु
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल शुरु हो चुका है। क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और मैक्सवीनी क्रीज पर हैं।
08:16 IST, December 7th 2024
India vs Australia Live Score: बुमराह भरोसे टीम इंडिया?
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया मैच में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। पर्थ टेस्ट में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। एडिलेड टेस्ट में भी वो अच्छी लय में दिखे और उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे।
08:15 IST, December 7th 2024
IND vs AUS Live Score: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का हाल
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे और पूरी टीम 180 रनों पर ढेर हो गई। स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए। भारत की तरफ से ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ओपनर नाथन मैकस्वीनी (38) और मार्नस लबुशेन (20) रन बनाकर डटे हुए हैं।
अपडेटेड 14:54 IST, December 7th 2024