Published 20:07 IST, September 23rd 2024
IND v AUS: 16 साल में अनाथ हुए इस खिलाड़ी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, लेकिन इससे पहले ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी है।
IND v AUS: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के बीच होने वाली आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।
दुनिया की दो सबसे बेस्ट क्रिकेट टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) में 5 मैचों की ये सीरीज नवंबर से जनवरी तक होगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले ही भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) को धूल चटा दी है। 16 साल की उम्र में अनाथ हुए एक खिलाड़ी की कप्तानी में भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को रौंदा है।
भारत ने जीती सीरीज
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत की अंडर-19 (India U19) और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 (Australia U19) क्रिकेट टीम के बीच हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज, जिसका आज सोमवार, 23 सितंबर को पुडुचेरी में दूसरा मैच खेला गया। युवा बल्लेबाज मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) की कप्तानी में भारत (India) ने दूसरे वनडे में 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस टीम में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) भी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसी घातक गेंदबाजी की कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 176 रन पर ही ढेर कर दिया। फिर भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर भारी पड़ गए। साहिल पारख ने शतक जड़ा, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने अर्धशतक बनाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई 153 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से जीत दर्ज की।
कौन हैं कप्तान मोहम्मद अमान?
भारतीय युवा बल्लेबाज मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) को हाल ही में भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम (Indian U19 Cricket Team) का कप्तान बनाया गया था। 18 साल के अमान (Amaan) का भारतीय कप्तान बनने से पहले का सफर बहुत मुश्किल रहा है। बता दें कि अमान 16 साल की उम्र में अनाथ हो गए थे। उन्होंने इतनी छोटी उम्र में ही अपने मां-बाप को खो दिया था। 16 साल की उम्र में ही उन पर तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी आ गई थी।
कैसे हुई थी मां-बाप की मौत?
जानकारी के मुताबिक उनकी मां सायबा का 2020 में कोरोना महामारी के दौरान देहांत हो गया था। उनके पिता मेहताब ट्रक ड्राइवर थे। बताया जाता है कि अमान (Amaan) के पिता की नौकरी चली गई थी और दो साल बाद लंबी बीमारी के कारण उनकी भी मौत हो गई। अमान बहुत बुरे दौर से गुजर रहे थे। उनके पास दो विकल्प थे, या तो क्रिकेट खेलना जारी रखें या सपनों को भुलाकर नौकरी करें, मगर अमान ने अपने जुनून को नहीं छोड़ा और अब उन्होंने कामयाबी हासिल हुई है।
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था। अमान (Amaan) ने 89 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 58 रन बनाए और टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
Updated 20:12 IST, September 23rd 2024