पब्लिश्ड 22:36 IST, July 27th 2024
Paris Olympics में इंडिया हाउस का उद्घाटन, नीता अंबानी और पीटी उषा के साथ जय शाह भी रहे मौजूद; VIDEO
पेरिस ओलंपिक के एक्शन के बीच पेरिस में भारतीय एथलीटों के लिए इंडिया हाउस का उद्घाटन किया गया है। नीता अंबानी, पीटी उषा और जय शाह की मौजूदगी में ये लॉन्च हुआ।
- खेल
- 3 min read
Paris Olympics 2024: फ्रांस में खेलों के महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 2024 पेरिस ओलंपिक को लेकर पूरी दुनिया रोमांचित नजर आ रही है। कुछ को छोड़कर भारतीय एथलीटों की शुरुआत भी धमाकेदार रही है। यहां तक एक मेडल पक्का भी हो गया है।
मेडलों की दौड़ के बीच पेरिस ओलंपिक में एक खास चीज देखने को मिली है। दरअसल 2024 पेरिस ओलंपिक में इंडिया हाउस का उद्घाटन किया गया है और ये रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की सदस्य नीता अंबानी ने किया है। पेरिस में शनिवार, 27 जुलाई को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और अभिनव बिंद्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में इंडिया हाउस का उद्घाटन किया गया। इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से इसका वीडियो जारी किया गया है।
भारत जल्द करेगा ओलंपिक की मेजबानी
इंडिया हाउस के उद्घाटन के दौरान नीता अंबानी ने कहा-
वो दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। इंडिया हाउस के उद्घाटन पर यह हमारा सामूहिक संकल्प हो। आज, हम यहां पेरिस ओलंपिक 2024 में एक सपने के दरवाजे खोलने के लिए इकट्ठे हुए हैं। एक सपना जो 1.4 अरब भारतीयों का है। भारत को ओलंपिक में लाने का सपना और ओलंपिक को भारत में लाने का हमारा साझा सपना। एक राष्ट्र, समय के माध्यम से अपनी यात्रा में एक निर्णायक बिंदु पर पहुंच जाता है, जब वह अपने इतिहास की दिशा बदल देता है, अब समय आ गया है कि जो लौ सबसे पहले एथेंस में जलाई गई थी, वह हमारी प्राचीन भूमि भारत के आकाश को रोशन करे। इंडिया हाउस की कल्पना भारत की ओलंपिक आकांक्षाओं के प्रतीक के रूप में की गई है। हमें उम्मीद है कि यह हमारे एथलीटों के लिए घर से दूर एक घर बन जाएगा। एक ऐसा स्थान जहां हम उनका सम्मान करते हैं, उनकी भावना को सलाम करते हैं और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं।
बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार शुरुआत की है। निशानेबाज मनु भाकर ने तो भारत के लिए एक मेडल पक्का भी कर दिया है। पेरिस ओलंपिक में 117 भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से कुछ एथलीटों से मेडल की उम्मीदें हैं।
अपडेटेड 22:36 IST, July 27th 2024