Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:27 IST, October 14th 2024

अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान, World Cup में पाकिस्तान के सहारे इंडिया; भारतीय हेड कोच का बड़ा बयान

'अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान', ये कहावत इस वक्त पाकिस्तान पर सटीक बैठ रही है। दरअसल मौजूदा महिला T20 वर्ल्ड कप में भारत की किस्मत पाकिस्तान के हाथ में है।

Reported by: DINESH BEDI
पाकिस्तान के सहारे भारत | Image: ICC/PTI

Cricket News: ‘अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान’, आपने अक्सर ये कहावत सुनी होगी। नाकाम रहने के बावजूद किस्मत के मेहरबान होने पर इस कहावत का जिक्र होता है, लेकिन हम इसका जिक्र पाकिस्तान ( Pakistan ) के लिए कर रहे हैं, क्योंकि मौजूदा महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup ) में भारत (India) की किस्मत पाकिस्तान ( Pakistan ) के हाथ में है।

भारत (India) के मुकाबले पाकिस्तान ( Pakistan ) कहीं खड़ा नहीं होता। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने कई बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। दोनों क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं। मगर किस्मत का खेल देखिए कि अब भारत पाकिस्तान ( Pakistan ) की जीत की दुआ कर रहा है, क्योंकि 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup 2024) में अब भारत पाकिस्तान के सहारे है। 

भारत का सेमीफाइनल में जाना पाकिस्तान के हाथ

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को T20 वर्ल्ड कप का अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेला। भारत ने 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर ली। यहां तक कि जीत का मौका भी बनाया, लेकिन अंत में भारत को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ अब भारत के T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में जाने की राह मुश्किल हो गई है। टीम इंडिया (Team India) अब खुद कुछ नहीं कर सकती। भारत का सेमीफाइनल में जाना अब पाकिस्तान के हाथ में है।

पाकिस्तान की जीत बहुत जरूरी, लेकिन…

भारत (India) अब तभी सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंच सकता है, जब पाकिस्तान ( Pakistan ) अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हरा दे, जो दुबई में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान ( Pakistan ) हार जाता है तो भारत भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। भारत (India) समेत पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर टिकी हुईं हैं। पाकिस्तान (Pakistan) की न्यूजीलैंड (New Zealand) पर जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगा, लेकिन यहां भी एक पेंच है। भारत तभी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेगा, जब पाकिस्तान (Pakistan) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 53 या उससे कम रनों से जीते। वहीं 9.1 ओवर से पहले लक्ष्य हासिल न करे। 

क्या बोले भारतीय हेड कोच मजूमदार?

पाकिस्तान ( Pakistan ) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के इस मैच को लेकर भारतीय हेड कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने भी बड़ा बयान दिया है। मजूमदार (Muzumdar)
ने स्वीकार किया कि वो इस मुकाबले को करीब से देख रहे होंगे और उन्होंने पाकिस्तान ( Pakistan ) को न्यूजीलैंड (New Zealand) पर जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। भारतीय कोच ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) से हार के बाद कहा- 

ठीक है, मैं बस पाकिस्तान को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे बस यही कहना है, लेकिन हम खेल को बहुत करीब से देखेंगे, ये तय है। 

दरअसल सारा मामला नेट रन रेट का है। पाकिस्तान ( Pakistan ) अगर मैच जीतता है तो उसका नेट रन रेट भारत से कम रहना चाहिए, तभी टीम इंडिया (Team India) टॉप-4 में जा पाएगी। 

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन ली थी जीत, लेकिन कर बैठीं ये गलती और भारत हार गया मैच

Updated 19:20 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.