Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:47 IST, July 8th 2024

IND vs ZIM: शानदार शतक लगाने के बावजूद तीसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं अभिषेक शर्मा, क्या है वजह?

शतक लगाने के बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा को तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी जाएगी। क्या है इसके पीछे की वजह?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Abhishek Sharma | Image: AP

IND vs ZIM: भारत और जिन्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबले जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। अब सीरीज में तीन और टी20आइ मुकाबले बाकी हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा घातक फॉर्म में दिखाई दिए। उन्होंने मात्र 46 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौके की मदद से अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ दिया। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक वर्मा को तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। शतक जड़ने के बाद भी आखिर क्यों अभिषेक से छीन सकता है ये मौका? जानें वजह

अभिषेक शर्मा की तीसरे टी20 से हो सकती है छुट्टी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की जिम्बाब्वे दौरे में वापसी हो गई है। यशस्वी जायसवाल के आने पर ऐसा हो सकता है कि कप्तान शुभमन गिल उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दें। ऐसे में अभिषेक शर्मा को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है क्योंकि यशस्वी जायसवाल भी ओपनिंग बल्लेबाज ही हैं।

ये हो सकता है टीम का मीडिल ऑर्डर

वहीं तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ ही क्रीज पर आएंगे। नंबर 4 पर रियान पराग को मौका दिया जा सकता है। लोअर मिडिल ऑर्डर से साई सुदर्शन की जगह शिवम दुबे टीम का हिस्सा हो सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। जबकि ध्रुव जुरेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

क्या गेंदबाजी में भी होगा बदलाव?

तीसरे टी20 के लिए स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा रवि बिश्नोई के अलावा रियान पराग को संभालने के लिए दिया जा सकता है। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर से जिम्बाब्वे को परेशान कर सकते हैं। जबकि तेज गेंदबाजी के लिए टीम में मुकेश कुमार और आवेश खान को रखा जा सकता है।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें- ZIM के खिलाफ शतक जड़ते ही अभिषेक शर्मा ने किया अपने क्रिकेट 'गुरु' को याद, वीडियो कॉल पर की ये बातें | Republic Bharat

अपडेटेड 19:49 IST, July 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: