Published 20:34 IST, November 8th 2024
IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी,संजू-अभिषेक पर नजर, देखें प्लेइंग XI
IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
Advertisement
IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का ये पहला मुकाबला है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करना चाहेगी।
Advertisement
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का इम्तेहान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए गौतम गंभीर बतौर कोच टीम के साथ दौरे पर नहीं है। उनकी जगह एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण टीम को गाइड कर रहे हैं। यहां आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद से सूर्यकुमार यादव को टीम का नया टी20 कप्तान बनाया गया और सूर्या की कप्तानी में टीम ने अभी तक कोई टी20 सीरीज नहीं गंवाई है।
भारत साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में किसी भी खिलाड़ी को डेब्यू कैप नहीं सौंपी गई है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में 7 रनों से हरा कर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया था। भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक कुल कुल 27 टी20 मुकाबले केले जा चुके हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने कुल 15 मैच अपने नाम किए हैं और साउथ अफ्रीका ने 11 मैच। एक मैच बिना नतीजे के रहा।
Advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जेन्सन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर
Advertisement
ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहले टी20 से कट सकता है हार्दिक पांड्या का पत्ता! जानें टीम इंडिया की संभावित Playing XI
Advertisement
20:34 IST, November 8th 2024