Published 16:03 IST, November 8th 2024

IND vs SA: पहले टी20 से कट सकता है हार्दिक पांड्या का पत्ता! जानें टीम इंडिया की संभावित Playing XI

IND vs SA 1st T20I Playing XI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Hardik Pandya and SuryaKumar Yadav | Image: PTI
Advertisement

IND vs SA Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। उससे आधे घंटे पहले दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद से भारतीय टीम की टी20 में कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभी तक टीम इंडिया ने एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है लेकिन अब टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। साउथ अफ्रीका वहीं टीम है जिसे टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 7 रन से हराकर खिताब जीता था। लेकिन कैप्टन सूर्या इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल नहीं करेंगे।  

Advertisement

दो खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू 

बात करें डेब्यू कैप की तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दो तेज गेंदबाजों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इन दो गेंदबाजों में पहला गेंदबाज तो आरसीबी स्टार यश दयाल हो सकते हैं और दूसरा विजयकुमार वैशाख हो सकते हैं। ये तो हुई गेंदबाजी की बात अब बात करते हैं ओपनिंग जोड़ी की, मुकाबले की ओपनिंग अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्या जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

पहले प्लेइंग इलेवन से कटेगा हार्दिक पांड्या का पत्ता?

इसके बाद नंबर चार पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। नंबर पांच पर ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या की जगह अक्षर पटेल खेलते दिख सकते हैं। हालांकि ज्यादा संभावना इस बात की है कि हार्दिक पांड्या को तरजीह जाएगी। नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा खेलने उतर सकते हैं और सात नंबर पर बतौर फिनिशर रिंकू सिंह अपने बल्ले का दम दिखा सकते हैं।

Advertisement

इसके बाद गेंदबाजी की बात करें तो 8वें नबंर पर रवि बिश्नोई हो सकते हैं। नौवें नंबर पर अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है। जैसा हम बता चुके हैं टीम इंडिया की ओर से आज दो तेज गेंदबाजों का डेब्यू देखने को मिल सकता है और वो दो खिलाड़ी हैं यश दयाल और विजयकुमार वैशाख।

भारत और साउथ अफ्रीका पहले टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या/ अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैशाख।  

Advertisement

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबा पीटर, ओटनील बार्टमैन

ये भी पढ़ें- भारत के आगे नहीं चली पाकिस्तान की जिद्द, चैंपियंस ट्रॉफी में यहां खेलने को राजी, जानें पूरी डिटेल | Republic Bharat

Advertisement

 

12:10 IST, November 8th 2024