Download the all-new Republic app:

Published 07:59 IST, October 20th 2024

VIDEO: हवा में उड़े 'सुपरमैन' रमनदीप, पकड़ा ऐसा कैच PAK खिलाड़ियों की आंखे भी फटी की फटी रह गईं

रमनदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऐसा शानदार कैच लपका जिसे देखकर विपक्षी टीम के डगआउट में बैठे खिलाड़ियों की आंखे फटी की फटी रह गईं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Ramandeep Singh | Image: x.com
Advertisement

IND vs PAK, Emerging Asia Cup: ओमान में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप में भारत ने शनिवार, 19 अक्टूबर को पाकिस्तान को 7 रनों से धूल चटाकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। भारत की इस जीत के हीरो तो अंशुल कम्बोज रहे जिन्होंने अपनी गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया। लेकिन यहां हम बात करने वाले हैं रमनदीप सिंह के कैच की।

रमनदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसा शानदार कैच लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। रमनदीप सिंह ने हवा में लपकते हुए 'सुपरमैन' की तरह एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर पाकिस्तान के डगआउट में बैठे खिलाड़ियों की आंखे फटी की फटी रह गईं। सोशल मीडिया पर रमनदीप सिंह के कैच का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

रमनदीप सिंह ने पकड़ा शानदार कैच

रमनदीप ने ये शानदार कैच पाकिस्तान की पारी के 9वें ओवर के दौरान पकड़ा। निशांत सिंधु की पहली गेंद पर यासिर खान मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर वहां तैनात रमनदीप ने ऐसा होने नहीं दिया। शॉट खेलने के बाद पाकिस्तान यासिर खान ने मान लिया था कि गेंद चौके के लिए जाएगी। लेकिन जब रमनदीप सिंह ने कैच लपक लिया तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ।

रमनदीप सिंह ने एक हाथ से पकड़ा कैच

रमनदीप ने अपने दाईं ओर दौड़ लगाते हुए पहले मैदान को कवर किया और फिर एक शानदार डाइव के साथ कैच को एक हाथ से अंजाम दिया। रमनदीप के कैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान को 7 रनों से हराया

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बोर्ड पर लगाए। भारत ए की ओर से कोई बल्लेबाज अर्धशतक तो नहीं जड़ पाया, मगर कप्तान तिलक वर्मा (44) के अलावा अभिषेक शर्मा (35), प्रभसिमरन (36) और नेहाल वडेरा (25) ने शानदार पारियां खेली। 184 रनों के टारगेट का पीछा पाकिस्तान ए ने आखिरी ओवर तक किया, मगर टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 ही रन बना पाई और भारत ए ने यह मैच 7 रनों से अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले भारत-पाक मुकाबले में बवाल, अभिषेक शर्मा का पाकिस्तानी खिलाड़ी से पंगा | Republic Bharat

Advertisement

 

 

Advertisement

 

07:59 IST, October 20th 2024