Published 12:18 IST, November 30th 2024
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच IND vs PAK का महामुकाबला, ग्राउंड में दिखेगा हाई वोल्टेज ड्रामा
IND vs PAK: चैंपियस ट्रॉफी विवाद के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हैं।
- खेल
- 3 min read
U-19 Asia Cup, IND vs PAK: चैंपियस ट्रॉफी विवाद के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस वक्त तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है फिर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला कैसे खेल सकत है। दरअसल ये मैच एसीसी अंडर-19 एशिया कप में हो रहा है।
अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हैं। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल रहे हैं और उम्मीद है इस मुकाबले में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच भारत-पाकिस्तान की जंग
एक और टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे के लिए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी ओर दुबई में भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमें एशिया कप मे एक-दूसरे से पंगा ले रही हैं। इस मुकाबले में साद बेग कील कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती दिख रही है। वहीं मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
वैभव सूर्यवंशी पहली बार खेल रहे इंटरनेशनल मैच
इस बार ये टूर्नामेंट 50-50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है। हाल ही में आईपीएल नीलामी में बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था जो पहली बार किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। उनके ऊपर दबाव होगा कि अपनी प्रतिभा को दिखाएं
कब और कहां खेला जा रहा है भारत और पाकिस्तान के बीच का अंडर-19 एशिया कप मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का मैच आज यानी 30 नवंबर को दुबई में खेला जा रहा है।
कितने बजे से शुरू हुआ है भारत और पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप का मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का मैच भारतीय समयानुसार 10:30 बजे शुरू हुआ है।
कहां देख सकते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप मैच का प्रसारण?
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
भारत: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा
पाकिस्तान: शाहज़ेब खान, उस्मान खान, साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर ज़ैब, नवीद अहमद खान
Updated 12:18 IST, November 30th 2024