Published 16:30 IST, September 25th 2024
IND v BAN: तो क्या रद्द कर दिया जाएगा कानपुर टेस्ट? UP सरकार ने ग्रीन पार्क स्टेडियम को बताया रिस्की
भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंच गई है, लेकिन मैच से पहले UP के PWD विभाग ने ग्रीन पार्क स्टेडियम को बताया रिस्की बता दिया है।
Advertisement
IND v BAN Test: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) चेन्नई में फतह हासिल करने के बाद अब कानपुर (Kanpur) में बांग्लादेश ( Bangladesh ) को धूल चटाने की तैयारी कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली समेत पूरी भारतीय टीम मंगलवार को कानपुर पहुंची है।
दो दिन बाद भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम (Green Park Cricket Stadium) में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाने वाला है, लेकिन इससे पहले चिंता की खबर आई है। कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) के रद्द होने की चर्चा हो रही है। इसके पीछे क्या वजह है, आइए आपको बताते हैं।
Advertisement
PWD ने स्टेडियम को बताया रिस्की
दरअसल उत्तर प्रदेश (UP) के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Cricket Stadium) के एक स्टैंड के ढांचे को लेकर चिंता जताई है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) को टिकटों की बिक्री सीमित करनी पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी सरकार PWD विभाग ने ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Cricket Stadium) की बालकनी सी को रिस्की बताया है। PWD अधिकारियों का मानना है कि मैच के दौरान ये स्टैंड अपनी पूरी क्षमता का भार नहीं उठा पाएगा और नीचे गिर सकता है।
Advertisement
आपको जानकर हैरानी होगी कि PWD इंजीनियर ने ये तक कहा कि अगर ऋषभ पंत के छक्के जड़ने के बाद 50 फैन भी उछल-कूद करते हैं ये स्टैंड गिर जाएगा।
कम टिकटों की बिक्री कर रहा UPCA
Advertisement
UP सरकार के PWD विभाग की चेतावनी के बाद UPCA की टेंशन बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की ओर से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के लिए बालकनी सी स्टैंड की आधी से भी कम टिकटें बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
UPCA के CEO अंकित चटर्जी ने एक मीडिया संस्थान से पुष्टि की है कि एहतियात के तौर पर बालकनी सी स्टैंड के सिर्फ 1700 टिकट बेचे जाएंगे, जबकि इसकी वास्तविक क्षमता 4800 है। अंकित चटर्जी ने ये भी कहा कि PWD ने कुछ मुद्दे उठाए हैं और मरम्मत का काम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ये फैसला फैंस की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
Advertisement
ग्रीन पार्क का स्वामित्व सरकार के पास
बता दें कि ग्रीन पार्क स्टेडियम का स्वामित्व उत्तर प्रदेश सरकार के खेल विभाग के पास है। ये सीधे UPCA या BCCI के अधीन नहीं है, इसलिए PWD के अधिकारी स्टेडियम का जायजा लेने आए थे। मैच रद्द होने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और इसकी संभावना नहीं है, क्योंकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले ही रिस्की करार दिए गए स्टैंड पर फैंस की संख्या कम कर दी है।
टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू की
भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर पहुंच कर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है। विराट कोहली और कई खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के वीडियो और फोटो सामने आए हैं।
16:12 IST, September 25th 2024