Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:58 IST, September 19th 2024

IND vs BAN टेस्ट के पहले दिन ही बवाल! Rishabh Pant से पंगा ले रहे थे लिटन दास, फिर जो हुआ VIRAL है

IND vs BAN: मैच के दौरान ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Arguement between Rishabh Pant and Litton Das | Image: X

IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश ने टीम इंडिया (Team India) के टॉप बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन रवाना कर दिया। बांग्लादेश ने 34 रनों के अंदर टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों को आउट कर दिया था।

इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) और बांग्लादेश के विकेटकीपर लिट्टन दास (Litton Das) के बीच मैदान के बीच कुछ गहमाहमी देखने को मिली। ऋषभ पंत और लिट्टन दास के बीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हसन महमूद के सामने बेबस हुए रोहित-गिल और कोहली 

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद के सामने काफी बेबस नजर आई। 24 साल के हसन महमूद ने आते ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों को चित्त करना शुरु कर दिया। हसन ने पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 6 रन पर आउट किया, इसके बाद गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए और विराट कोहली 6 गेंदों पर मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 9.2 ओवर में 34 रन के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए थे।  

ऋषभ पंत और लिट्टन दास के बीच हुई तीखी बहस

इसके बाद मैदान पर टीम इंडिया का भार संभालने के लिए आए ऋषभ पंत। लगभग दो साल बाद ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। मैच के दौरान पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर लिट्टन दास के बीच एक हॉट कंवरसेशन देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में ऋषभ पंत लिट्टन दास से कहते दिख रहे हैं कि- "विकेट को मार, मुझे क्यों मार रहा है? इस पर लिट्टन दास कहते हैं कि विकेट को ही मार रहा हूं।" खबर लिखे जाने तक पंत 44 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उनके साथ यशस्वी जायसवाल बखूबी साथ निभाते हुए 62 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ ही आखिरी बार भी खेला था टेस्ट मैच 

कार एक्सीडेंट से पहले ऋषभ पंत ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेला था और आज भी जब ऋषभ पंत 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं तो बांग्लादेश के ही खिलाफ कर रहे हैं। अब देखना ये है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पंत अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर पाते हैं या नहीं।  

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: टीम इंडिया के लिए टेंशन बने बांग्लादेश के हसन, रोहित, गिल और कोहली को भेजा पवेलियन | Republic Bharat

अपडेटेड 11:58 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: