Published 18:29 IST, October 6th 2024
IND vs BAN: हार्दिक पांड्या ने सिक्स जड़कर दिलाई टीम इंडिया को जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला टी20 मैच टीम इंडिया के हक में रहा। भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
- खेल
- 2 min read
- Listen to this article
21:58 IST, October 6th 2024
IND vs BAN 1st T20: भारत ने 7 विकेट से जीता पहला टी20
भारत ने बांग्लादेश को पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या ने सिक्स जड़कर टीम को जीत दिलाई।
21:44 IST, October 6th 2024
IND vs BAN LIVE Score: भारत को लगा तीसरा झटका
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। भारत अब जीत के काफी नजदीक है।
20:54 IST, October 6th 2024
IND vs BAN LIVE Score: भारत को जीत के लिए 128 रनों की जरूरत
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रनों पर ऑलराउंट कर दिया। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 128 रनों की जरूरत है। क्रीज पर अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए संजू सैमसन आए हैं।
19:43 IST, October 6th 2024
IND vs BAN LIVE Score: मयंक के हाथ लगा पहला शिकार
टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे मयंक यादव के हाथ पहली सफलता लगी है। उन्होंने बांग्लादेश के महमुदुल्लाह को 1 रन बना चलता किया। बांग्लादेश ने 43 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए हैं। क्रीज पर कप्तान शंतो और जाकर अली खेल रहे हैं।
19:16 IST, October 6th 2024
IND vs BAN LIVE score: टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडियी की शुरुआत काफी अच्छी रही। अर्शदीप सिंह ने पारी की शुरुआत में पहले लिट्टन दास को पवेलियन रवाना किया उसके बाद अपने दूसरे ओवर में परवेज हुसैन को 8 रन पर पवेलियन रवाना किया।
19:14 IST, October 6th 2024
IND vs BAN LIVE Score: टीम इंडिया ने जीता टॉस
सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। लिट्टन दास 4 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए।
19:13 IST, October 6th 2024
IND vs BAN LIVE Score: मयंक यादव और नीतिश रेड्डी को मिली डेब्यू कैप
टीम इंडिया की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मयंक यादव और नीतिश रेड्डी को डेब्यू कैप सौंपी गई।
18:25 IST, October 6th 2024
IND vs BAN LIVE Score: मयंक यादव को मिल सकती है डेब्यू कैप
आईपीएल 2024 में डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने अपनी तेज रफ्तार से सभी क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना लिया। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में उनका नाम शामिल किया गया है। ऐसे में संभावना है कि पहले टी20 में उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।
18:25 IST, October 6th 2024
IND vs BAN LIVE Score: क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा.
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन सैंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम/तस्किन अहमद।
Updated 21:59 IST, October 6th 2024