Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:25 IST, September 15th 2024

'अश्विन के दिमाग और...', IND v AUS के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्या बोले ख्वाजा?

ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अश्विन पर ख्वाजा का बयान | Image: BCCI/X

IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वो पिछले कुछ सालों से भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाते रहे हैं, क्योंकि वो ऐसे गेंदबाज है जिसके पास हमेशा योजना और रणनीति होती है।

अश्विन (39 विकेट) ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में उनसे अधिक विकेट अनिल कुंबले (49) और कपिल देव (51) के नाम हैं। वह इन दोनों देशों की सभी द्विपक्षीय श्रृंखलाओं (घरेलू और विदेशी) में 114 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज है। इसमें सात बार पांच विकेट चटकाना भी शामिल है।

अश्विन पर क्या बोले ख्वाजा?

ख्वाजा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा-

अश्विन बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। वो बहुत रणनीतिक हैं। उनके पास बल्लेबाजों के लिए हमेशा एक योजना होती है। वो बल्लेबाजों की खामियों का पता लगाने और मैच के दौरान दबदबा बनाने की कोशिश करते रहते हैं। मैं इसका सम्मान करता हूं। मैं उसके क्रिकेट दिमाग का सम्मान करता हूं। उसके खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है और मैं हमेशा इस तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहता हूं।

अश्विन के पास काफी अनुभव

ये अश्विन का ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टेस्ट दौरा होगा। वो 2011-12, 2014-15, 2018-19 और 2020-21 में खेली गई टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें हालांकि पिछले दो दौरों पर चोट की समस्या थी। भारत के खिलाफ लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड का मानना है कि पिछले दो दौरे पर जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय टीम आगामी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के लिए जीत की प्रबल दावेदार नहीं होगी।

इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा-

मुझे ऐसा नहीं लगता कि वो जीत के दावेदार हैं। मेरा मानना है कि हमने पिछले कुछ वर्षों में उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है और मैं इस दौरान अच्छी लय में रहा हूं। अच्छा खेलने में सक्षम होना हमेशा शानदार होता है। किसी मैच के लिए तैयार होना ज्यादा कठिन नहीं है, लेकिन भारतीय टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है, लेकिन मैं ये नहीं कहूंगा कि वो जीत के दावेदार हैं।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला का आगाज 22 नवंबर से होगा। भारत पिछली चार श्रृंखला से इस खिताब का विजेता है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के लिए अलग हुए तीन भाई, दो इंग्लैंड के लिए खेल रहे; तीसरा इस देश के लिए करेगा डेब्यू

Updated 21:25 IST, September 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.