Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

Published 10:12 IST, November 24th 2024

IND vs AUS Day 3 LIVE: यशस्वी के शानदार शतक से भारत मजबूत स्थिति में, लंच तक 321 रनों की बढ़त

IND vs AUS Day 3 LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम इंडिया को शानदार 218 रनों की बढ़त दिलाई।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
IND vs AUS 1st Test Day 3 Live | Image: AP and ICC
Advertisement
  • Listen to this article
10:12 IST, November 24th 2024

IND vs AUS Liv Score: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने बनाई 321 रनों की बढ़त

तीसरे दिन लंच तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 275 रन बना लिए हैं। फिलहाल देवदत्त पडिक्कल 25 रन और यशस्वी जायसवाल 141 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को इस पारी में एकमात्र झटका केएल राहुल के रूप में लगा। वह 77 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। राहुल और यशस्वी के बीच 201 रन की साझेदारी हुई। भारत ने आज बिना विकेट गंवाए 172 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

08:30 IST, November 24th 2024

IND vs AUS Live Score: केएल राहुल आउट

तीसरे दिन टीम इंडिया की ओपनिंग पारी को तोड़ने में कामयाब रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केएल राहुल। राहुल 77 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। अब क्रीज पर यशस्वी और देवदत्त पड्डिकल खेल रहे हैं। 

Advertisement
08:27 IST, November 24th 2024

IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में जड़ा शतक

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शानदार पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। ये यशस्वी जायसवाल का विदेशी सरजमीं पर दूसरा शतक है इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टेस्ट शतक मारा था। जायसवाल ने ये शतक 205 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के के साथ पूरा किया। यशस्वी ने इस शतक को जड़ने का साथ ही गावस्कर, शास्त्री और सचिन तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में एंट्री मारी, जिन्होंने 23 साल की उम्र से पहले ही 4 शतक मारे हों। 

07:37 IST, November 24th 2024

IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल शतक के करीब

टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं। वे पर्थ में 90 रन बनाकर खेल रहे हैं। केएल राहुल 62 रनों के साथ यशस्वी का साथ निभा रहे हैं। 

Advertisement

07:38 IST, November 24th 2024