पब्लिश्ड 19:15 IST, November 7th 2024
IND v PAK का लाहौर में होगा महामुकाबला? पाकिस्तान मीडिया ने लीक किया ICC Champions Trophy का शेड्यूल
पाकिस्तानी की मेजबानी में होने वाली 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर संदेह के बीच बड़ी खबर आई है। भारत के सारे मैच लाहौर में रखे गए हैं।
- खेल
- 4 min read
IND v PAK Clash: क्रिकेट के मैदान पर भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) की जंग देखने को हर कोई बेताब रहता है, लेकिन अफसोस कि इसके लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान IND v PAK) अब सिर्फ ICC और अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स ही भिड़ते हैं।
क्रिकेट के इन चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच हालिया टक्कर 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में हुई थी, जो अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज ( West Indies ) की मेजबानी में खेला गया था और अब भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) का अगला सामना 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में होने वाला है, लेकिन इसको लेकर काफी कंफ्यूजन या ये कहें कि विवाद देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह पाकिस्तान ( Pakistan ) है। दरअसल ICC की ओर से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को दी गई है, लेकिन हर तरफ ये चर्चे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कभी भी पाकिस्तान (Pakistan) खेलने नहीं जाएगी।
आतंकवाद के चलते पाकिस्तान का बॉयकाट
भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच तनाव किसी से छिपा नहीं है। पूरी दुनिया जानती है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं है, जिसकी सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान (Pakistan) का आतंकवाद को बढ़ावा और आतंकियों को पनाह देना है। सब जानते हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) अपने यहां आतंकियों को पालता है और उन्हें संरक्षण देता है और वो उग्रवादी भारत (India) में घुसपैठ कर आतंक मचाते हैं। पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से भारत में आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं, जिसमें हमारे देश के जवाब शहीद होते हैं।
क्या लाहौर में होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?
आतंकवाद ही वो वजह है, जिसके कारण भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) जाकर क्रिकेट खेलना बंद किया था। भारत (India) पिछले एक दशक से ज्यादा समय से पाकिस्तान (Pakistan) का बॉयकाट कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) अब 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के बहाने भारतीय टीम को पाकिस्तान (Pakistan) लाना चाहता है। वैसे तो काफी हद तक ये तय है कि टीम इंडिया पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी, लेकिन इस बीच चर्चे हैं कि भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच लाहौर में महामुकाबला होगा। दरअसल पाकिस्तानी मीडिया (Pakistan Media) ने आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल लीक कर दिया है, जो ICC की ओर से अगले हफ्ते 11 नवंबर को जारी किए जाने की उम्मीद है।
सभी देशों को भेजा जा चुका है शेड्यूल
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB ने 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का जो शेड्यूल बनाया है, उसमें भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में रखे गए हैं, हालांकि ये शेड्यूल प्रस्तावित है। पाकिस्तान मीडिया ने सूत्रों के हवाले से पुष्टि की है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही सदस्य देशों के साथ शेयर किया जा चुका है। पाकिस्तानी मीडिया (Pakistan Media) रिपोर्ट्स की मानें तो 11 नवंबर को एक आधिकारिक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का शेड्यूल जारी किया जाएगा, जिसमें क्रिकेटरों सहित प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
दौरा करने आएगी ICC की टीम
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC का एक प्रतिनिधिमंडल आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए 10 से 12 नवंबर तक लाहौर (Lahore) का दौरा करेगा। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की उम्मीद है, जिसमें शेड्यूल और अन्य प्रमुख ऐलान किए जाएंगे।
भारत किस ग्रुप में
प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) को ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के पाकिस्तान में खेलने की पुष्टि करने से पहले भारत सरकार (Indian Govt) के साथ विचार-विमर्श का इंतजार कर रहा है।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 10 मार्च को रिजर्व डे होगा। मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे, जिसमें लाहौर फाइनल समेत 7 मैचों की मेजबानी करेगा। कराची का नेशनल स्टेडियम उद्घाटन मैच और एक सेमीफाइनल का आयोजन करेगा, जबकि रावलपिंडी अन्य सेमीफाइनल समेत 5 मैचों की मेजबानी करेगा। सेमीफाइनल 5 और 6 मार्च को होंगे, जबकि फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा।
यहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी का प्रस्तावित शेड्यूल
- 19 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- कराची
- 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत- लाहौर
- 21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका- कराची
- 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- लाहौर
- 23 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम भारत- लाहौर
- 24 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- रावलपिंडी
- 25 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड- लाहौर
- 26 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका- रावलपिंडी
- 27 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड- लाहौर
- 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- रावलपिंडी
- 1 मार्च: पाकिस्तान बनाम भारत- लाहौर
- 2 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड- रावलपिंडी
- 5 मार्च सेमीफाइनल: TBC v TBC- कराची
- 6 मार्च सेमीफाइनल: TBC v TBC- रावलपिंडी
- 9 मार्च फाइनल: TBC v TBC- लाहौर
अपडेटेड 19:24 IST, November 7th 2024