Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:47 IST, November 2nd 2024

IND v NZ: अश्विन ने भारतीय बल्लेबाजों पर थोपी सारी जिम्मेदारी, बोले- आसान नहीं होगा...

भारतीय अनुभवी आफ स्पिनर अश्विन ने स्वीकार किया कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर 150 के आसपास का लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।

भारतीय बल्लेबाजी पर बोले अश्विन | Image: BCCI

IND v NZ: भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने स्वीकार किया कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर 150 के आसपास का लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।

न्यूजीलैंड ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बनाए, जिससे उसके पास 143 रन की बढ़त हो गई है। भारत के पूर्व कप्तान और हेड कोच अनिल कुंबले का मानना है कि ये लक्ष्य आसान नहीं होगा।

अश्विन ने जियो सिनेमा पर इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से कहा- 

हमें उनकी पारी का अंत करना होगा। इस पारी में बचाया गया हर रन अहम है। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है। हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

वानखेड़े की पिच से क्यों हैरान अश्विन?

अश्विन इस पिच पर धीमी उछाल से हैरान है क्योंकि आम तौर पर मुंबई में ऐसा नहीं होता। अश्विन ने कहा- 

मुझे लगा था कि और उछाल होगा, लेकिन यहां काफी धीमा उछाल है, जबकि मुंबई की पिच ऐसी नहीं होती। मैच दो हिस्सों में बंट गया है। एक पवेलियन छोर और दूसरा छोर और दोनों की प्रकृति अलग है। ड्रेसिंग रूम की तरफ से गेंदबाजी करने पर ये सपाट है और उछाल बहुत कम है।

तीसरे टेस्ट के दूसरी दिन जडेजा और अश्विन, दोनों ने शानदार गेंदबाजी की और विरोधी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। जडेजा ने जहां 4 तो वहीं अश्विन ने न्यूजीलैंड के 3 विकेट चटकाए। 

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में बिहार के लाल मुकेश ने LIVE मैच के दौरान उठा लिया हथौड़ा, फिर पिच पर दे दनादन; VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:47 IST, November 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.