Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:19 IST, December 28th 2024

जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी, संभल को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का पारा हुआ हाई; बोले- मुसलमानों के इलाकों में...

संभल में पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है कि सरकार के पास शराब बार और पुलिस चौकियों के अलावा किसी और चीज के लिए पैसा नहीं है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
AIMIM President Asaduddin Owaisi. | Image: PTI

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाने से नाखुश हैं। AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बयान दिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के पास शराब बार और पुलिस चौकियों के अलावा किसी और चीज के लिए पैसा नहीं है। संभल में शनिवार को जामा मस्जिद के ठीक सामने खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी का शिलान्यास किया गया। एक दिन पहले पुलिस ने यहां नाप करके खुदाई कराई थी।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 'X' पर लिखते हैं- 'संभल में जामा मस्जिद के सामने एक पुलिस चौकी बनाई जा रही है। देश के किसी भी कोने में चले जाइए, वहां की सरकार न तो स्कूल खोलती है और न ही अस्पताल। अगर कुछ बनाया जाता है, तो वो पुलिस चौकी और शराब बार होता है। सरकार के पास किसी और चीज के लिए पैसा नहीं है, उसके पास सिर्फ पुलिस चौकियों और शराब बार के लिए पैसा है। आंकड़े खुद बताते हैं कि मुस्लिम इलाकों में सबसे कम सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं।'

संभल में जहां हुई हिंसा, वहां बन रही पुलिस चौकी

संभल में पिछले महीने 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के पास हिंसा हुई थी। इसी मस्जिद के सर्वे को लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ था, जिसने हिंसा का रूप लिया था। गोलीबारी और आगजनी की घटना में 4 लोग मारे गए थे और कुछ घायल हो गए थे। लगभग महीने भर बार इलाके में पुलिस प्रशासन ने एक चौकी बनाने का फैसला लिया था, जिसका काम शुरू हो चुका है। पुलिस चौकी का निर्माण के समय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तैनाती है। एएसपी संभल श्रीश चंद्र कहते हैं कि संभल की जामा मस्जिद के पास के स्थानों की सुरक्षा के लिए इस पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से निर्माण किया जा रहा है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा बढ़ाने, न्याय की सुविधा प्रदान करने और बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस चौकियों की स्थापना की जा रही है।

संभल में देव तीर्थ के जीर्णोद्धार पर काम तेज

जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया भी बताते हैं कि संभल में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुओं को फिर से खोलने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा, '19 कुएं और 68 पवित्र स्थान, कुल 87 देव तीर्थ के रूप में जाने जाते हैं। कई कुओं को अतिक्रमण हटाकर जल संरक्षण के प्राकृतिक संसाधन के रूप में फिर से खोला जा रहा है।' संभल में कुओं और तीर्थ स्थलों को बहाल करने और लोगों को उनकी धार्मिक परंपराओं से फिर से जोड़ने के प्रयासों के तहत, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और स्थानीय प्रशासन की एक टीम ने बुधवार को कई ऐतिहासिक स्थानों का दौरा किया।

यह भी पढ़ें: सनातन बोर्ड गठन को मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी का समर्थन, लेकिन वक्फ..

Updated 17:19 IST, December 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.