पब्लिश्ड 20:39 IST, November 1st 2024
IND v AUS: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बड़ी खबर, BCCI ने रद्द किया एक मैच; क्या है पूरा मामला?
भारत और न्यूजीलैंड की मौजूदा टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ी खबर आई है। BCCI ने भारत का एक मैच रद्द कर दिया है।
- खेल
- 3 min read
IND v AUS: रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। टीम इंडिया (Team India) पहले ही 3 मैचों की ये सीरीज 0-2 से गंवा चुकी है। तीसरा मैच महज एक औपचारिकता है, लेकिन भारतीय टीम (Indian Team) ये मैच जीतना चाहती है, क्योंकि उसे इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) दौरे पर जाना है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच इस महीने की 22 तारीख से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) शुरू हो रही है, लेकिन इस बीच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर भारत का एक मैच रद्द कर दिया है। ये पूरा मामला क्या है? आइए बताते हैं।
BCCI ने रद्द किया ये मैच
बता दें कि BCCI ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले भारत और भारत ए (IND v IND A) के बीच होने वाले वार्म अप मैच (Warm Up Match को रद्द कर दिया है। ये तीन दिवसीय मैच 15 नवंबर को पर्थ में खेला जाना था, लेकिन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने अब इस मैच को कैंसिल कर दिया है। इसकी वजह चोट को लेकर चिंता है। दरअसल BCCI ने अंतिम क्षण में चोटों से बचने के लिए भारत ए (India A) के खिलाफ भारत का एकमात्र अभ्यास मैच रद्द कर दिया है।
यूं हीं भेज दी 15 सदस्यीय टीम!
BCCI के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। फैंस तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। सबसे पहला सवाल तो ये है कि अगर मैच रद्द ही करना था तो फिर 15 सदस्यीय भारत ए (India A) टीम को ऑस्ट्रेलिया को क्यों और किसलिए भेजा गया। इतना खर्चा क्यों किया गया। बता दें कि BCCI ने कुछ दिन पहले रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारत ए टीम का ऐलान किया था, जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और खलील अहमद (Khaleel Ahmed) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस इस फैसले को लेकर BCCI को ट्रोल कर रहे हैं। ज्यादातर फैंस यही कह रहे हैं कि हारने के डर से मैच रद्द किया गया है, क्योंकि BCCI को पता है कि भारत की सीनियर टीम भारत ए से हार जाएगी।
एक नजर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल पर
बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे ( Australia Tour) पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पर्थ (Perth) में 22 नवंबर को सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच 22 से 26 नवंबर, दूसरा टेस्ट एडिलेड (Adelaide) में 6 से 10 दिसंबर, तीसरा मैच ब्रिस्बेन (Brisbane) में 14 से 18 दिसंबर, चौथा और बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच मेलबर्न (Melbourne) में होगा, जो 26 से 30 दिसंबर तक होगा, जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी (Sydney) में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।
अपडेटेड 20:39 IST, November 1st 2024