Published 17:24 IST, July 11th 2024
ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत-पाकिस्तान का होगा महामुकाबला! खिताबी भिड़ंत के लिए बस इसका इंतजार
दुनिया भर के क्रिकेट फैंस अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत के लिए बेसब्र हैं, लेकिन इससे पहले ही दोनों में टक्कर हो सकती है।
- खेल
- 2 min read
IND vs PAK: जब भी क्रिकेट के सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंद्वियों की बात आती है तो सबकी जुबां पर भारत-पाकिस्तान का ही नाम आता है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK), क्रिकेट के वो चिर प्रतिद्वंद्वी हैं, जिनका मैच देखने के लिए पूरी दुनिया बेताब रहती है, लेकिन अब फैंस को सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स में ही भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत देखने को मिलती है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हाल ही में हुए 2024 T20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी और अब सीधा अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, लेकिन आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले भी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला हो सकता है। इतना ही नहीं दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हो सकती है। इसके लिए बस एक बात का इंतजार है।
कब और कहां होगा भारत-पाक मुकाबला?
और ज्यादा सस्पेंस न रखते हुए आपको बताते हैं कि 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब और कहां होगा। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भिड़ंत हो सकती है, जो इंग्लैंड में खेली जा रही है। दुनियाभर के दिग्गजों के बीच चल रहे इस T20 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ सकते हैं। दरअसल ये टूर्नामेंट अब नॉकआउट स्टेज में पहुंच गया है। भारत और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
WCL 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले 12 जुलाई, शुक्रवार को नॉर्थम्प्टन में होने हैं। भारत जहां ऑस्ट्रेलिया तो वहीं पाकिस्तान वेस्टइंडीज से भिड़ने वाला है और अगर भारत-पाकिस्तान अपना-अपना मैच जीत जाते हैं तो हमें ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है। जो T20 वर्ल्ड कप में देखने को नहीं मिल सका, वो शायद WCL में देखने को मिल जाए। फाइनल 13 जुलाई, शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- 'बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन...', पाकिस्तान क्रिकेट में चरम पर राजनीति; इस दिग्गज ने खोली PCB की पोल
Updated 17:24 IST, July 11th 2024