पब्लिश्ड 15:58 IST, July 26th 2024
'हम बहुत अच्छे लोग हैं...', चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शोएब मलिक ने भारत से की गुजारिश, याद दिलाई ये बात
Champions Trophy: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने टीम इंडिया से गुहार लगाी है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आए।
- खेल
- 2 min read
Champions Trophy: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने टीम इंडिया से गुहार लगाी है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आए। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का आयोजन अगले साल 2025 में पारिस्तान में होना है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के पाकिस्तान जाने के लिए कोई फैसला नहीं हो पाया है।
आईसीसी के इवेंट्स में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होती रहती है लेकिन टीम इंडिया ने लंबे समय से राजनीतिक और सीमा विवाद के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। ऐसे में अब जब पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है तो भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना असंभव लग रहा है। पिछले साल खेले गए एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। भारत के सारे मैच श्रीलंका में कराए गए थे। पिछले साल एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था।
वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान ने किया था भारत का दौरा
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई रिपोर्ट्स में ये सामने आया कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। तब शोएब मलिक ने भारतीय टीम से पाकिस्तान आने की गुजारिश की और राजनीति को खेल से दूर रखने की सलाह दी। मलिक ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत यात्रा की थी तो अब टीम इंडिया की बारी है कि वो इस विश्वास को कायम रखे।
शोएब मलिक ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो भी परेशानियां हैं, उसे निजी तौर पर हल करना चाहिए। राजनीति को खेल से नहीं जोड़ना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले साल भारत गई थी और अब टीम इंडिया के लिए यहां आने का अच्छा मौका है। मेरे ख्याल से भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पाकिस्तान में नहीं खेले हैं तो उनके लिए यह अच्छा मौका होगा। हम बहुत अच्छे लोग हैं। मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम यहां जरूर आएगी।
पीसीबी मे आईसीसी पर छोड़ी जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो यही पता चलता है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिख रहा है। कुछ रिपोर्ट में तो यह भी बताया गया था कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। पीसीबी ने इस बात को आईसीसी पर छोड़ दिया कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान आए।
ये भी पढ़ें- IND vs SL: सूर्या-गंभीर युग की शुरुआत, श्रीलंका के खिलाफ दबदबा कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया | Republic Bharat
अपडेटेड 15:58 IST, July 26th 2024