Published 18:18 IST, October 17th 2024
46 पर ऑलआउट हुई Team India तो ट्रोल हुए Gautam Gambhir, अपने ही बयान की वजह से निकला जुलूस
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम महज 46 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर ट्रोलिंग हो रही है।
Gautam Gambhir Trolling After India All-out at 46: बेंगलुरु ( Bengaluru ) के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत (India) का बहुत बुरा हश्र हुआ है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के गेंदबाजों ने दूसरे दिन ऐसा कहर बरपाया कि रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) महज 46 रन पर ढेर हो गई।
बारिश के कारण बुधवार को पहले दिन का खेल रद्द हो गया था, लेकिन आज दूसरे दिन टॉस हुआ और भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हमेशा की तरह कप्तान रोहित (Rohit) यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ ओपनिंग करने उतरे, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) की कातिलाना गेंदबाजी ने गदर मचा डाला। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने रोहित, कोहली समेत पूरी भारतीय टीम को महज 46 रन पर ऑलआउट कर दिया।
इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारत की काफी बेइज्जती हो रही है। टीम इंडिया (Team India) के 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) काफी ट्रोल हो रहे हैं। गंभीर (Gambhir) के अपने ही बयान की वजह से उनका जुलूस निकल गया है।
इस बयान की वजह से फैंस के निशाने पर गंभीर
बता दें कि गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बयान दिया था, जिसकी वजह से वो अब फैंस के निशाने पर हैं। दरअसल गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) ने कहा था कि वो ऐसी टीम बनाना चाहते हैं, जो एक दिन में 400 रन बना सके और टेस्ट मैच ड्रा कराने के लिए दो दिन तक बल्लेबाजी कर सके। गंभीर (Gambhir) के इस बयान पर अब उनका मजाक बन रहा है, क्योंकि 400 तो छोड़िए टीम इंडिया (Team India) आज न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहली पारी में 50 रन भी नहीं बनी सकी।
गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) की ट्रोलिंग के अलावा कई फैंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाएं हैं, खासकर ये देखते हुए कि पिच को पूरे दो दिनों के लिए ढक दिया गया था। पिच गीली होने की वजह से परिस्थितियां न्यूजीलैंड (New Zealand) के गेंदबाजों के लिए आदर्श लग रही थीं।
भारत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 46 रन पर ऑलआउट होकर टीम इंडिया (Team India) ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में घर पर भारत का ये सबसे कम टोटल है।
हालांकि भारत (India) का ये टेस्ट में सबसे कम स्कोर नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहली पारी में 5 भारतीय खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए, जिनमें विराट कोहली ( Virat Kohli ) और केएल राहुल ( KL Rahul ) भी शामिल हैं।
Updated 18:22 IST, October 17th 2024