Download the all-new Republic app:

Published 21:51 IST, December 11th 2024

हेड और लैंगर के बल्लेबाजी पर अलग विचार थे, लेकिन बदलाव से आउटपुट में बड़ा बदलाव आया: पेन

टिम पेन ने खुलासा किया कि ट्रेविस हेड और जस्टिन लैंगर के बल्लेबाजी के बारे में विचार अलग थे लेकिन पूर्व कोच ने रक्षण को प्राथमिकता दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


Tim Paine | Image: Cricket Australia

टिम पेन ने खुलासा किया कि ट्रेविस हेड और जस्टिन लैंगर के बल्लेबाजी के बारे में विचार अलग थे लेकिन पूर्व कोच ने रक्षण को प्राथमिकता दी जिससे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की नैसर्गिक आक्रामक शैली पर लगाम कसी और उन्हें सफलता मिली। हेड की शानदार 140 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

पेन ने ‘एसईएन क्रिकेट’ पर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उनमें से किसी को भी मेरे ऐसा कहने से कोई ऐतराज होगा लेकिन उनके और जस्टिन लैंगर की राय अलग हुआ करती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास कमेंट्री में टेस्ट के महान खिलाड़ी हैं और आपके पास टेस्ट के महान खिलाड़ी (लैंगर) हैं जो कोचिंग कर रहे हैं। साथ ही ग्रीम हिक भी हैं जो बल्लेबाजी कोच के तौर पर सलाह दे रहे थे। ’’

पेन ने कहा, ‘‘वे उसके डिफेंस पर काम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। वह एक युवा टेस्ट खिलाड़ी था जो प्रभावित करने और टीम में बने रहने की कोशिश कर रहा था, इसलिए वह सभी को खुश करने की कोशिश कर रहा था। ’’

30 वर्षीय हेड ने लैंगर के कार्यकाल के अंत में और मौजूदा कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कप्तान पैट कमिंस के मार्गदर्शन में अपने नैसर्गिक खेल खेलने के बाद सफलता का आनंद लिया है।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने गाड़ दिया तंबू, क्या करेगा INDI? अपने दावे पर अडिग

Updated 21:51 IST, December 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.