पब्लिश्ड 22:07 IST, December 19th 2024
राहुल गांधी पर FIR दर्ज, सांसदों से धक्का-मुक्की के आरोप में BJP की शिकायत पर इन धाराओं में केस
BREAKING: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसदों के धक्कामुक्की के आरोप में FIR दर्ज की गई है।
- इंडिया न्यूज़़
- 3 min read
BREAKING: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसदों के धक्कामुक्की के आरोप में FIR दर्ज की गई है। ये एफआईआर भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर दर्ज की गई है। दोपहर में बीजेपी नेताओं ने संसद मार्ग थाने में राहुल गांधी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के आधार पर ये FIR दर्ज की हुई है।
बीजेपी सांसदों के घायल होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने भाजपा की शिकायत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने केवल बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाई है। बाकी सभी धाराएं वही हैं जो शिकायत में दी गई हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें 109 (हत्या का प्रयास), 115 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 117, 125, 131 और 351 शामिल हैं। इनमें से 109 को हटाया गया है।
बीजेपी ने दर्ज कराई थी राहुल के खिलाफ शिकायत
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है।
राहुल गांधी के धक्के से चोटिल हुए प्रताप सारंगी
कांग्रेस के सांसद अंबेडकर के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उसमें राहुल गांधी भी शामिल थे। इसी विरोध प्रदर्शन के बीच जानकारी आई कि बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। तस्वीरों में देखा गया कि प्रताप सारंगी के आंख के पास चोट लगी है। खून भी निकल आए थे। प्रताप सारंगी ने आरोप लगाए कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। फिलहाल प्रताप सारंगी को अस्पताल ले जाया गया है।
इसे भी पढ़ें: 'RSS को गाली देना फैशन हो गया है, विपक्ष साफ सुथरी राजनीति करे', इंद्रेश कुमार की 'INDI' को नसीहत
अपडेटेड 23:19 IST, December 19th 2024