Download the all-new Republic app:

Published 23:21 IST, October 17th 2024

हरमनप्रीत पर सिलेक्टर्स ने फिर जताया भरोसा, इस बड़ी सीरीज के लिए सौंपी कमान; देखें पूरी टीम

BCCI की नेशनल सिलेक्शन कमेटी ने एक बार फिर हरमनप्रीत पर भरोसा जताया है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Harmanpreet Kaur | Image: BCCI

Harmanpreet Kaur News: भारतीय सिलेक्टर्स ने खराब T20 वर्ल्ड कप अभियान के बावजूद हरमनप्रीत कौर पर भरोसा जताया है। हरमनप्रीत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है।

भारतीय चयनकर्ताओं ने गुरुवार को 24 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए 4 ‘अनकैप्ड’ (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों को भी चुना है। टी20 विश्व कप से भारत के जल्दी बाहर होने के बाद कप्तान के रूप में हरमनप्रीत के भविष्य पर सवाल उठने लगे थे, हालांकि चयनकर्ताओं ने फिलहाल उनके साथ बने रहने का फैसला किया है।

ऋचा घोष 12वीं बोर्ड परीक्षा के चलते बाहर

अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले एकदिवसीय विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत भी करेंगे जिसकी मेजबानी भारत अगले साल करेगा। BCCI ने एक बयान में कहा कि 21 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष इस श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं होंगी, क्योंकि इसकी तारीखें उनकी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकरा रही हैं।

चोट के कारण आशा शोभना के नाम पर विचार नहीं किया गया, जबकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार को आराम दिया गया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारत ए टीम का हिस्सा रही अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिसमें तेजल हसबनीस, सयाली सतगरे और प्रिया मिश्रा शामिल हैं। डब्ल्यूपीएल खेल चुकी तेज गेंदबाज साइमा ठाकोर टीम की एक और ऐसी सदस्य हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का इंतजार है।

मंधाना को उप कप्तान बनाया गया

टी20 विश्व कप में खराब फॉर्म में चल रहीं स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी बल्लेबाज उमा छेत्री भी टीम का हिस्सा हैं और वह इस श्रृंखला में एकदिवसीय पदार्पण कर सकती हैं। तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।  

एक नजर भारतीय टीम पर

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यस्तिका भाटिया, उमा छेत्री, सयाली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसबनीस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल।

ये भी पढ़ें- चलाओ तलवार... न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद Rohit के पहले बयान ने मचाई खलबली

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:21 IST, October 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.