पब्लिश्ड 21:01 IST, September 10th 2024
नताशा आईं भारत तो कहां गायब हो गए हार्दिक? ताऊ के घर पहुंचा अगस्त्य; छुप-छुपकर प्यार टपका रहे पापा
क्रुणाल पांड्या के घर आएं गणपति। नताशा का बेटा अगस्त्य वीडियो में दिखा बिल्कुल अकेला। कहां है पापा हार्दिक? छुप-छुप के लुटा रहे प्यार पर सामने नहीं आ रहे।
- खेल
- 3 min read
Hardik Pandya Son: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को अलग हुे एक महीने से ज्यादा हो गए। नताशा सर्बिया से बेटे अगस्त्य के साथ वापस मुंबई लौट आईं हैं। तलाक के बाद पहली बार भारत लौटने पर नताशा हार्दिक पांड्या के घर गईं थी या नहीं ये बात तो साफ नहीं हो पाई पर नताशा का बेटा अपने ताऊ-ताी के साथ समय बिता रहा है, इस बात की अपडेट नताशा के पोस्ट से लगातार मिल रही है।
पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम जोरो-शोरों पर हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने भी अपने घर पर गणपति बैठाए और उनके स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। गणपति स्थापना के वक्त जहां क्रुणाल पांड्या अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ नजर आए तो वीडियो में हार्दिक और नताशा कहीं भी नजर नहीं आए।
क्रुणाल पांड्या ने किया गणपति का स्वागत
वीडियो में हार्दिक नताशा का बेटा अगस्त्य अकेले नजर आ रहा था। अग्स्तय हरे रंग के कुर्ते में दिखाई दिए। वीडियो में क्रुणाल पांड्या के परिवार के सभी लोग दिखे। जिसमें उनकी बीवी पंखुड़ी शर्मा, बेटा कबीर और मां दिख रही हैं। इस वीडियो में अगस्त्य बिल्कुल अकेले नजर आ रहे हैं। फैंस अगस्त्य को देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
हालांकि इस वीडियो के कमेंट में हार्दिक पांड्या ने एक दिल वाला इमोजी शेयर किया है।
क्या पांड्या ब्रदर्स में आई दरार?
गणपति पूजा के दौरान जब क्रुणाल पांड्या के घर हार्दिक पांड्या नहीं दिखे तो फैंस इस बात का अंदेशा लगा रहे हैं कि कहीं पांड्या ब्रदर्स के बीच दरार तो नहीं आ गई है। क्योंकि नताशा के भारत आने के बाद क्रुणाल पांड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अगस्त्य भाई कबीर और वायु के साथ खेलते नजर आ रहे थे। जाहिर सी बात है नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर क्रुणाल पांड्या के घर तो गईं थी लेकिन इस दौरान उनकी हार्दिक पांड्या से मुलाकात हुई या नहीं ये बात साफ नहीं हो पाई है।
कहां है हार्दिक?
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या आखिरी बार एक्शन में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए थे। इस सीरीज के बाद से टीम इंडिया को डेढ़ महीने का ब्रेक मिला। जिसमें हार्दिक पांड्या अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठाते दिखे। नताशा के भारत लौटने के बाद भी हार्दिक की कोई अपडेट नहीं आई।
हार्दिक नताशा का हुआ तलाक
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबरें इस साल के शुरुआत से ही सामने आ रहीं थी। लंबे समय तक इस कपल ने कुछ नहीं बोला लेकिन 18 जुलाई को हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तलाक की खबर को फैंस के सामने रख दिया। नताशा ने तलाक के पहले ही अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा लिया था।
ये भी पढ़ें- 'कोई नहीं तोड़ सकता मेरा रिकॉर्ड', मुरलीधरन के 800 विकेट को छूना क्यों असंभव? दिग्गज ने बताई वजह | Republic Bharat
अपडेटेड 21:08 IST, September 10th 2024