Download the all-new Republic app:

Published 21:15 IST, September 2nd 2024

IPL में RCB को दिया था गच्चा, अब पछता रहा ये खिलाड़ी; करनी पड़ रही 10 से 6 की प्राइवेट नौकरी

वक्त के आगे किसका जोर चला है भला। किसी खिलाड़ी को 1.3 करोड़ का ऑफर मिला हो और उसने उसे ठुकरा दिया हो, लेकिन बाद में उसे पछताना पड़े।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


ठुकराया था RCB का ऑफर, अब पछता रहा ये खिलाड़ी | Image: IPL

IPL: जिंदगी हर इंसान को मौका देती है, जो इस मौके को भुना लेता है, उसका तो बेड़ा पार हो जाता है, लेकिन जो ज्यादा समझदारी दिखाता है फिर जिंदगी से उसे अपना रंग दिखाती है। हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुर (RCB) को गच्चा दिया था और अब वो पछता रहा है। 

आज के वक्त में IPL दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग है और इसमें खेलना हर खिलाड़ी की चाहत है। जिन खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है वो खुद को खुशकिस्मत मानते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने RCB को गच्चा दे दिया था। इस खिलाड़ी को IPL के पहले ही सीजन यानि 2008 में खेलने का मौका मिला था, लेकिन इसने अपनी टीम को गोली दे दी थी। 

नाथन ब्रेकन ने ठुकराया था ऑफर

दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन (Nathan Bracken) की, जिन्हें RCB ने ऑक्शन (Auction) में मोटी राशि देकर खरीदा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने 2008 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेकन (Bracken) को 1.3 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट (IPL Contract) दिया था, लेकिन वो IPL खेलने नहीं आए थे, जिसका अब उन्हें कहीं न कहीं पछतावा हो रहा होगा। दरअसल ऑस्ट्रेलिया (Australia) का ये खिलाड़ी वर्तमान में 10 से 6 की प्राइवेट नौकरी कर रहा है। 46 साल के ब्रेकन (Bracken) सिडनी (Sydney) में अकाउंट मैनेजर की जॉब कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर ब्रेकन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो काफी मोटे नजर आ रहे हैं और उनको लेकर दावा है कि वो अकाउंट मैनेजर की जॉब कर रहे हैं। 

Image
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाथन ब्रेकन

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि ब्रेकन कितने मोटे हो गए हैं। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि क्रिकेटरों को रिटायरमेंट के बाद मोटापे का शिकार होना पड़े। नाथन ब्रैकेन शायद उनमें से एक हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ये किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण नहीं है।

दरअसल IPL दुनिया की सबसे लोकप्रिय और पैसे वाली T20 लीग है। IPL फ्रेंचाइजियों की ओर से खिलाड़ियों को बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किए जाते हैं और कहते हैं कि IPL खेलने के बाद खिलाड़ी के पास पैसा ही पैसा होता है। अब आप सोचिए अगर ब्रेकन ने RCB का ऑफर न ठुकराया होता तो उन्हें तब तो 1.3 करोड़ रुपए मिलते ही, लेकिन उसके बाद भी वो कितने साल तक IPL खेल सकते थे, जिससे उन्हें आज अपने जीवनयापन के लिए नौकरी करने की जरूरत न पड़ती।

एक नजर ब्रेकन के क्रिकेट करियर पर

लेफ्ट आर्म पेसर नाथन ब्रेकन के क्रिकेटर करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 140 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 116 वनडे, 19 T20 और 5 टेस्ट शामिल हैं। वो सबसे ज्यादा सफल वनडे क्रिकेट में रहे, जिसमें उनके नाम 174 विकेट हैं। T20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19, जबकि टेस्ट में 12 विकेट लिए हैं। 

ये भी पढ़ें- जिस वजह से विनेश फोगाट को लगा जिंदगी का सबसे बड़ा झटका, बजरंग पूनिया ने उस पर कह दी बड़ी बात

Updated 21:15 IST, September 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.