पब्लिश्ड 13:37 IST, July 9th 2024
VIDEO: बेंगलुरू में राहुल द्रविड़ का भव्य स्वागत, बच्चों ने वर्ल्ड कप विजेता कोच को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
बेंगलुरू में राहुल द्रविड़ का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नेशनल क्रिकेट एकेडेमी में बच्चे उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' देते नजर आ रहे हैं।
- खेल
- 2 min read
टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनकर घर लौट रहे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि बेंगलुरू में राहुल द्रविड़ का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। नेशनल क्रिकेट एकेडेमी में बच्चे उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' देते नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाने से पहले राहुल द्रविड़ बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काम कर रहे थे। अब जब भारत के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जब वो NCA पहुंचें तो उनका हीरो जैसा स्वागत किया गया।
बेंगलुरू में द्रविड़ को गार्ड ऑफ ऑनर
भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल से पहले राहुल द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख थे। भारत के पूर्व कप्तान ने एनसीए निदेशक के रूप में अपनी भूमिका के दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए युवा प्रतिभाओं को खोजने का अद्भुत काम किया। एनसीए के क्रिकेट प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, द्रविड़ अंडर-19 और भारत ए टीम के मुख्य कोच भी थे और इस दौरान भारत ने अंडर-19 एकदिवसीय विश्व कप भी जीता था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो योगदान दिया उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उनकी मौजूदगी में कई युवा खिलाड़ी निखरकर सामने आए और इंटरनेशनल क्रिकेट में दम दिखाया। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर भी अहम भूमिका निभाई। पिछले साल भारत ने 50-ओवर वर्ल्ड कप में बिना हारे फाइनल तक का सफर तय किया और अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनी।
अपडेटेड 13:38 IST, July 9th 2024