Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:43 IST, January 12th 2025

ग्लेन मैक्सवेल ने फिर किया वर्ल्ड कप वाला चमत्कार! 122 मीटर दूर छक्का जड़कर दुनिया को किया हैरान, VIDEO

Glenn Maxwell 122 Meter Six: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप वाला चमत्कार कर दिखाया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Glenn Maxwell hit 122 meter long six in BBL video went viral | Image: X

Glenn Maxwell 122 Meter Six: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग के दौरान एक बार फिर इपने पुराने तूफानी अंदाज में नजर आए। मैक्सवेल ने बीबीएल (बिग बैश लीग) के 32वें मैच में अपनी घातक बल्लेबाजी से गदर काट रखा है।

मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने महज 52 गेंदों में  90 रन ठोक डाले। खास बात ये रही है कि उन्होंने इसा पारी के दौरान 10 छक्के और 4 चौके जमाए। इस दौरान मैक्सवेल ने एक 122 मीटर लंबा छक्का भी जमाया। जिसे देखकर वे खुद भी हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर द्वारा मारे गए इस सिक्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्लेन मैक्सवेल ने काटा गदर

इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके चलते मेलबर्न स्टार्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। रेनेगेड्स के गेंदबाजों ने स्टार्स के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करते हुए सिर्फ 75 रन के स्कोर पर 7 विकेट चटका लिये लेकिन इसके बाद मैक्सवेल का जो तूफान आया उसे मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाड़ी संभाल नहीं पाए।

शतक से चूके मैक्सवेल

75 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स के लिए शानदार पारी खेली। मैक्सवेल ने अकेले दम पर टीम का स्कोर 75 से 158 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि, वो अपने शतक बनाने से चूक गए। केन रिचर्डसन की गेंद पर मैक्सवेल बोल्ड हो गए। मैक्सवेल अपने शतक से भले चूक गए हो लेकिन उन्होंने अपनी टीम को 165 रन के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।

Image
Image

मैक्सवेल ने कुल 14 चौके-छक्के लगाए

मैक्सवेल ने इस मैच में 10 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन की पारी खेली और अपने शतक से सिर्फ 10 रन से चूक गए। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 173.08 का रहा। इसके अलावा स्टार्स के लिए कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 10 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके के साथ 18 रन की पारी खेली। बेन डकेट ने भी 14 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? BCCI की ओर से आया बड़ा अपडेट


 

 

अपडेटेड 20:43 IST, January 12th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: