Download the all-new Republic app:

Published 13:54 IST, September 19th 2024

झगड़ा तो होगा... गौतम गंभीर के बयान से क्रिकेट जगत में खलबली, रोहित पर ये क्या बोल गए हेड कोच?

India vs Bangladesh 1st Test: पहली बार बतौर हेड कोच रोहित शर्मा के साथ टेस्ट में काम रहे गौतम गंभीर ने भारत-बांग्लादेश मैच के बीच बड़ा बयान दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


Rohit Sharma and Gautam Gambhir | Image: PTI

Gautam Gambhir on Rohit Sharma : गौतम गंभीर के युग में टी20 और वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट के सफर की शुरुआत भी हो चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरी है। चेन्नई टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया जिससे कई क्रिकेट फैंस हैरान हो गए। गंभीर ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि टीम हमेशा कप्तान की होती है क्योंकि वही मैदान पर नेतृत्व करता है। सहयोगी स्टाफ के साथ मेरी भूमिका कप्तान की हरसंभव मदद करने की है।

पहली बार बतौर हेड कोच रोहित शर्मा के साथ टेस्ट में काम रहे गौतम गंभीर ने हिटमैन की जमकर तारीफ की। जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि ऐसे भी हालात आएंगे जब मेरे और रोहित शर्मा के बीच बहस होगी।

रोहित शर्मा पर गंभीर का बड़ा बयान

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में चल रहे टेस्ट मैच से पहले जियो सिनेमा से बातचीत कर गौतम गंभीर ने कहा, ''कई फैसलों पर असहमति भी जरूर होगी लेकिन अंतिम निर्णय कप्तान को ही लेना है। ड्रेसिंग रूम में रोहित का नेतृत्व और सम्मान महत्वपूर्ण है। वो एक महान इंसान हैं और इसीलिए ड्रेसिंग रूम में उनकी बहुत इज्जत है। जब मैं उनके साथ खेलता था तो हम दोनों का रिश्ता शानदार था। उम्मीद है आगे भी ये जारी रहने वाला है।''

IND VS BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 2017 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी कप्तान ने भारत में टॉस जीतकर बॉलिंग चुना है। हालांकि, नजमुल शान्तो का ये फैसला सही साबित हुए क्योंकि टीम इंडिया ने एक घंटे के अंदर रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल का विकेट खो दिया। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने थोड़ी देर तक पारी संभालने की कोशिश की लेकिन लंच ब्रेक के बाद दोनों आउट हो गए। उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल ने 56 रनों की पारी खेली। केएल राहुल का बल्ला भी नहीं चला और वो सिर्फ 16 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम लौट गए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 144 रन बनाए हैं और 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'इस्लाम कबूल कर लो...' पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मैदान पर की थी हद पार, किसे दी धर्म बदलने की नसीहत?
 

Updated 13:54 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.