पब्लिश्ड 07:20 IST, September 1st 2024
गंभीर तो 'जौहरी' निकले, 2 साल पहले जिस खिलाड़ी पर खेला दाव उसने एक मैच में 19 छक्के मार काटा बवाल
Ayush Badoni DPL: दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी बैटिंग से तहलका मचाने वाले आयुष बदोनी पर दो साल पहले गौतम गंभीर ने किया था भरोसा।
- खेल
- 3 min read
दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) के पहले सीजन में कई ऐसे युवा खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं जिन्होंने अपने खेल से सबको हैरान कर दिया है। शनिवार को हुए DPL के 23वें मैच में तो गजब हो गया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) के कप्तान आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने महज 55 गेंदों पर 165 रन बनाकर सनसनी मचा दी। ऐसा नहीं है कि आयुष बदोनी ने पहले बार क्रिकेट की दुनिया में सुर्खियां बटोरी है। आईपीएल 2022 और 2023 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए कई अहम पारियां खेली थी और तब टीम के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर ने उनकी जमकर तारीफ की थी।
आईपीएल 2022 से पहले हुए ऑक्शन में LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर ने दिल्ली के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी पर बड़ा दांव खेला था। गंभीर ने ना सिर्फ उनके लिए बोली लगाई बल्कि लगातार उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह भी दी। आयुष कुछ मुकाबलों में फ्लॉप भी रहे लेकिन गंभीर को शायद उनके टैलेंट के बारे में पता था इसलिए उन्हें मौका मिलता रहा। फिर एक शानदार पारी खेलने के बाद आयुष बदोनी ने गौतम गंभीर पर बड़ा खुलासा किया था।
आयुष बदोनी पर गंभीर को था भरोसा
आयुष बदोनी ने कहा कि गौतम गंभीर सर ने उनका खूब साथ दिया है। उन्होंने मुझे सीजन से पहले ही बता दिया था कि चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि आपको रेगुलर मौके मिलेंगे। आप अपना खेल खेलो। पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर ने भी बदोनी की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि वो मैच के हालात को अच्छी तरह से परखते हैं और दबाव की स्थिति में भी शांत रहकर बल्लेबाजी करते हैं जो उन्हें स्पेशल बनाता है। आईपीएल 2022 में आयुष बदोनी ने 13 मैचों में सिर्फ 161 रन बनाए, लेकिन गंभीर उन्हें मौका देते रहे। इस भरोसे का फल 2023 में मिला जब आयुष बदोनी ने 15 मैचों में 238 रन बना दिए। अब यही खिलाड़ी एक मैच में 165 रन बना रहा है और खुद को साबित कर रहा है कि उसमें कितनी काबिलियत है।
बदोनी ने जड़े 19 छक्के और 8 चौके
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आयुष बदोनी ने अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 300 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए महज 55 गेंदों पर 165 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 19 छक्के और 8 चौके जड़े। दिल्ली प्रीमियर लीग में वो जिस अंदाज में खेल रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में उनपर पैसों की बरसात हो सकती है। बताते चलें कि आयुष बदोनी आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। देखना दिलचस्प होगा कि ऑक्शन में LSG उनपर दांव लगाती है या फिर कोई और फ्रेंचाईजी उन्हें भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल करती है।
अपडेटेड 07:20 IST, September 1st 2024