Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:44 IST, July 29th 2024

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे...भारत ने PAK में खेलने से किया इनकार तो इस खिलाड़ी ने भज्जी को दे दी धमकी

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद में हरभजन सिंह ने कहा था टीम इंडिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
हरभजन सिंह और तनवीर अहमद | Image: X and PTI

Champions Trophy: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (2025) के लिए पाकिस्तान को मेजबानी मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने इसके लिए पूरी तरह से कमर भी कस ली है। लेकिन पाकिस्तान के रास्ते में बस एक अड़चन आ रही है और ये अड़चन है टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा।

2007 के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। तो ऐसे में अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने का फैसला करती है तो इसके लिए भारत सरकार को मंजूरी देनी होगी। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद में हरभजन सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था टीम इंडिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। लेकिन हरभजन सिंह की ये राय शायद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट को पसंद नहीं आई और उन्होंने भज्जी को धमकी दे डाली।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी धमकी 

दरअसल कुछ दिन पहले हरभजन सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा था कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने हरभजन को धमकी देते हुए कहा है कि, "हम लोग शेर हैं और तेरे मुल्क में आकर खेल कर गए हैं। आके दिखा, हम तो कह ही रहे हैं कि यहां आकर खेलो। सिक्योरिटी समेत सब देंगे तुम लोगों को, एक बार आइए तो सही। दिलेरी दिखाओ..."

एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल पर हुआ

आपको बता दें पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया था। वहीं 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। जिसके चलते एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया और भारत के सारे मुकाबले श्रीलंका में रखे गए।

पाकिस्तान टीम के समर्थन में आए थे तनवीर अहमद 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसके बावजूद तनवीर अहमद ने पाक टीम के सपोर्ट में आकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, "ये सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का काम है। सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ी वहां आते हैं और खेल कर चले जाते हैं। वो चाहे जीते या हारे, चाहे कैसी भी क्रिकेट खेले लेकिन वो इंडिया जाके वापस आए थे। इसे कहते हैं एक दिलेर टीम और दिलेर खिलाड़ी।"

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली 

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफई के विवाद के बीच एशिया कप 2025 की मेजबानी करने का मौका भारत को मिला है। एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान को भारत का दौरा करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप जीतने के ठीक एक महीने बाद एक्शन में लौटे रोहित-विराट, 2 अगस्त से वनडे सीरीज शुरु | Republic Bharat

 

 

 
 

अपडेटेड 22:44 IST, July 29th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: