Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:18 IST, December 26th 2024

'कोंस्टास ने दिला दी सहवाग की याद', पूर्व भारतीय हेड कोच ने की युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तारीफ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का बॉक्सिंग डे टेस्ट जारी है। सैम कोंस्टास ने टेस्ट डेब्यू पर धमाका किया है, जिसके बाद उनकी तारीफ हो रही है।

पूर्व भारतीय हेड कोच ने की कोंस्टास की तारीफ | Image: AP

AUS v IND: सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ अपनी बेबाक बल्लेबाजी से MCG पर बल्लेबाजी करने के तरीके की धज्जियां उड़ा दीं, जिस पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि इस ऑस्ट्रेलियाई युवा ने उन्हें दिग्गज वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी।

19 वर्षीय कोंस्टास ने टेस्ट डेब्यू पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने आधुनिक क्रिकेट के सबसे सम्मानित तेज गेंदबाजों में से एक बुमराह की गेंद पर अपने रैंप शॉट से भारतीय खेमे को हैरत में डाल दिया।

कोंस्टास पर क्या बोले शास्त्री?

शास्त्री ने भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा-

मुझे नहीं लगता कि किसी ने खेल के किसी भी प्रारूप में बुमराह के खिलाफ इस तरह बल्लेबाजी की है, लाल गेंद के क्रिकेट की तो बात ही छोड़िए। इस तरह के आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरना और कुछ बेहतरीन शॉट लगाने की कोशिश करना, ये कुछ और ही था। उसने MCG पर बल्लेबाजी करने के तरीके की धज्जियां उड़ा दीं। 

भारत की हर योजना विफल

शास्त्री ने कहा कि एक समय ऐसा लगा कि भारत के पास कोई योजना ही नहीं बची है। उन्होंने कहा- 

शुरू में वो पहले दो शॉट चूक गया और भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान थी। उन्होंने सोचा ‘अगर वो मौके बनाएगा तो हम उसे जल्दी आउट कर देंगे, लेकिन जैसे ही वो ऐसा करने लगा, सारी मुस्कान गायब हो गई। आइडिया गायब हो गए। 

सहवाग से की कोंस्टास की तुलना

शास्त्री ने कहा कि कोंस्टास भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग की तरह पूरी तरह से मनोरंजन करने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस युवा खिलाड़ी के ऑस्ट्रेलिया में सफल करियर की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा- 

मैं कहूंगा कि जिस तरह से वो खेलता है और जो मौके लेता है उसमें उसे कुछ असफलता भी मिलेंगी। वो मुझे वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाता है, जब वो पहली बार मैदान पर उतरा था। जब वो खेलता तो फैंस का मनोरंजन करता। वो मनोरंजन करने के लिए ही पैदा हुआ। अगर वो ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ समय तक खेलता है तो वो बिल्कुल वैसा ही करेगा। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने कहा कि कोंस्टास ने जो किया है, वो आसान नहीं है।

ये भी पढ़ें- 'बात बढ़े तो पेल देना, बाकी मैं देख लूंगा', Kohli का कोंस्टास से हुआ पंगा तो मजेदार मीम्स की बरसात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:18 IST, December 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.