Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:57 IST, April 2nd 2024

IPL 2024 के बीच चौंकाने वाली खबर, इस क्रिकेट लीजेंड ने कहा दुनिया को अलविदा

Ravi Achan Passes Away: केरल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पालियथ रवि अचन का वृद्धावस्था संबंधित बीमारियों के चलते सोमवार को निधन हो गया।

Edited by: Sakshi Bansal
रवि अचन का निधन | Image: X

Ravi Achan Passes Away: केरल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पालियथ रवि अचन का वृद्धावस्था संबंधित बीमारियों के चलते सोमवार को निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वह 96 वर्ष के थे।

अचन ऑलराउंडर थे। उन्होंने 1952 से 1970 तक केरल के लिए 55 प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्होंने 1,107 रन बनाए और 125 विकेट लिए।

उनके परिवार में उनके बेटे के. राम मोहन हैं।

सूत्रों ने बताया कि अचन का अंतिम संस्कार मंगलवार को चेंदमंगलम में होगा।

Updated 09:05 IST, April 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.