Published 08:35 IST, October 27th 2024
विराट कोहली पर फूटा फैंस का गुस्सा, फटकार लगाते हुए बोले- 'कभी सचिन से तुलना मत करना क्योंकि...'
न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में भारत को 113 रनों से हराकर 2 टेस्ट और सीरीज भी अपने नाम कर लिया। भारत की हार के बाद से फैंस ने विराट कोहली को जमकर ट्रोल किया।
Advertisement
Virat Kohli News: 12 साल और 18 टेस्ट सीरीज बाद जब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर हराया तो भारतीय क्रिकेट फैंस अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया जिसका खामियाजा ये रहा कि भारत को 12 साल बाद अपने ही घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी।
न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में भारत को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 मैच अपने नाम कर लिए और सीरीज भी अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की इस जीत में मिचेल सैंटनर ने अहम भूमिका निभाई। भारत की हार के बाद से फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया।
Advertisement
भारतीय स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आए भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट की पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में मात्र 17 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया को हार मिली थी तो फैंस को लगा था कि वे दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए जी जान लगा देंगे। पर टीम इंडिया के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्पिन के आगे बेहद बेबस नजर आए।
Advertisement
विराट कोहली से सचिन तेंदुलकर की तुलना पर भड़के फैंस
विराट कोहली के खेल और रिकॉर्ड्स को देखते हुए हमेशा फैंस उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से करते रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। ऐसे में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला खामोश दिखा तो फैंस अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उनको ट्रोल करते हुए कहा कि कभी अपनी तुलना सचिन तेंदुलकर से मत करना क्योंकि तेंदुलकर स्पिन के खिलाफ काफी प्रभावी होकर खेलते थे।
इस साल विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में गिरता प्रदर्शन
इस साल विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए पांच टेस्ट मैच खेले और जिसमें उनका प्रदर्शन काफी फीका नजर आया। इन पांच टेस्ट मैचों में कोहली के बल्ले से कोई भी शतक देखने को नहीं मिला सिर्फ एक अर्द्धशतक वो भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में। विराट कोहली टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में फैंस को लगता है कि जब टीम इंडिया मुश्किल में होगी तो विराट कोहली टीम की ये मुश्किल दूर करेंगे। पर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने में लंबे समय से नाकामयाब हो रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
08:35 IST, October 27th 2024