Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:47 IST, August 27th 2024

क्रिकेट का ऐसा जुनून कि दही हांडी में मनाया गया भारत की T20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न, PHOTO

भारत में क्रिकेट को इमोशन क्यों कहा जाता है, ये आज महाराष्ट्र में दही हांडी के त्यौहार ने बता दिया। दरअसल यहां भारत की T20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाया गया।

Reported by: DINESH BEDI
दही हांडी में T20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न | Image: X

Dahi Handi: भारत (India) में क्रिकेट (Cricket) को यूं ही इमोशन नहीं कहा जाता है। ऐसे ही नहीं कहा जाता कि क्रिकेट (Cricket) के साथ भावनाएं जुड़ी होती हैं। ऐसा क्यों है, वो आप सबने देखा ही होगा। अगर नहीं देखा तो आइए हम दिखा देते हैं।

देश भर में कल बड़े धूम-धाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। मंदिर फूलों और लाइटों से सजे नजर आए। बाल गोपाल के आगमन पर जबरदस्त जश्न मनाया गया। वहीं आज दही हांडी (Dahi Handi) का त्यौहार मनाया जा रहा है। दही हांडी (Dahi Handi) का त्योहार जन्माष्टमी के अगले दिन मनाया जाता है, जिसमें श्रीकृष्ण (Shri Krishan) की बचपन की बाल लीलाओं को दिखाया जाता है। 

देश के कई हिस्सों में आज मंगलवार को दही हांडी (Dahi Handi) के त्यौहार पर जबरदस्त नजारा देखने को मिला, लेकिन महाराष्ट्र के पुणे से ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने सबका दिल जीत लिया। दरअसल यहां दही हांडी के दौरान भारत (India) की T20 वर्ल्ड कप जीत (T20 World Cup) का जश्न मनाया गया। 

सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि दही से भरी हांडी हवा में लटकी हुई है और इसके ऊपर T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रखी गई है। 

Image
दही हांडी में T20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न

वहीं इसके साथ रोहित, कोहली समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों के चैंपियंस लिखे कटआउट भी टंगे हुए हैं। लोग इस पर जबरदस्त कमेंट दे रहे हैं। हर कोई यही कह रहा है कि क्रिकेट एक इमोशन है। 

बता दें कि दही हांडी (Dahi Handi) त्यौहार पर कुछ मानव पैरामिड बनाते हैं। यानि एक दूसरे के ऊपर चढ़कर ऐसी व्यवस्था करते हैं कि एक शख्स लटकती हुई दही से भरी हांडी को फोड़ पाए। इस त्यौहार में हिस्सा लेने वालों को गोविंदा (Govinda) कहा जाता है। 

भारत (India) ने इस साल जून में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतकर इतिहास रचा था। भारत ने 11 सालों का ICC खिताब का सूखा खत्म किया था, जबकि 13 सालों बाद कोई वर्ल्ड कप जीता था। 

ये भी पढ़ें- महिला T20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों में इन टीमों से होगी भारत की भिड़ंत, मिलेगी कांटे की टक्कर!

Updated 19:47 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.