Published 21:21 IST, December 9th 2024
रोहित शर्मा से अंदरुनी कलह की वजह से मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में नहीं मिल रही एंट्री? जानिए सच्चाई
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बारे में एक ऐसा अपडेट आ रहा है। जिसे सुनकर सारे क्रिकेट फैंस हैरान हो जाएंगे।
Rohit Sharma Mohammed Shami: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। वहीं दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सनसनी रह चुके मोहम्मद शमी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर धूम मचा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं थी जिनमें ये बात कही गई थी कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।
लेकिन इस बीच मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। इस मामले में शमी के साथ रोहित शर्मा का नाम भी सामने आया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
शमी की चोट पर क्या बोले रोहित?
एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, हम उन पर नजर रख रहे हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली खेलते समय उनके घुटने में कुछ सूजन आ गई थी, जिससे टेस्ट मैच खेलने के लिए उनकी तैयारी में बाधा आ रही है। हम बहुत सावधान रहना चाहते हैं, हम उन्हें यहां नहीं लाना चाहते, उनको ज्यादा दिक्कत हो सकती है। हालांकि उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।
रोहित और शमी के बीच सबकुछ ठीक नहीं
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के अंदर कुछ और ही खिचड़ी पक रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच अंदरुनी कलह होने की आशंका जताई जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले रोहित और शमी की बेंगलुरु में मुलाकात हुई थी।
क्या रोहित से नाराज हैं शमी?
जिस समय टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट सीरीज खेलने वाली थी उसी समय शमी भी बेंगलुरु स्थित एनसीए में मौजूद थे। इस दौरान रोहित और शमी की मुलाकात हुई थी। तब शमी और रोहित के बीच रोहित द्वारा शमी पर की गई टिप्पणी को लेकर बातचीत हुई थी। रोहित ने शमी की चोट को लेकर कहा था कि शमी के घुटने में सूजन के चलते उन्हें टीम में नहीं लिया जा रहा है। वे इस सीरीज या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फिट होंगे या नहीं यह कहना मुश्किल है। कप्तान के इस बयान के चलते शमी उनसे नाराज हो गए थे। दोनों के बीच यह एक तीखी मुलाकात थी।
शमी को टीम इंडिया में बुलाने की मांग
आस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी कोई गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सकता जिसके बाद मोहम्मद शमी को भारत से बुलाकर टीम में शामिल करने की आवाजे उठने लगी हैं। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी शमी को टीम में शामिल करने की मांग की है, लेकिन बाकी सभी गेंदबाजों का बचाव कर रहे रोहित शमी को लेकर सकारात्मक नजर नहीं आ रहे हैं।
Updated 21:21 IST, December 9th 2024