पब्लिश्ड 20:59 IST, September 7th 2024
VIDEO: एक मैच, एक ओवर... फिर 140KMPH की रफ्तार वाला तेज गेंदबाज अचानक क्यों करने लगा स्पिन बॉलिंग?
क्या आपने कभी किसी इंटरनेशनल मैच (International Matc) में एक ही ओवर में तेज गेंदबाजों को अचानक स्पिन बॉलिंग करते देखा है। अगर नहीं तो बता दें कि ऐसा हो गया है।
- खेल
- 3 min read
Cricket News: क्रिकेट (Cricket) में आपने अब तक काफी अटपटी चीजें देखी होंगी। बल्लेबाजों को एक हाथ से छक्का लगाते और गेंदबाजों को गिल्लियों को तोड़ते हुए देखा होगा, लेकिन हम जो आपके बताने वाले हैं, वो आपने क्रिकेट (Cricket) और वो भी इंटरनेशनल (International Cricket) में पहले कभी नहीं देखा होगा।
140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला एक तेज गेंदबाज (Fast Bowler) ओवर के बीच में ही स्पिन बॉलिंग (Spin Bowling) करने लगे तो कैसा होगा? क्रिकेट के इतिहास में आपने पहले कभी ऐसा नहीं देखा होगा, लेकिन अब ऐसा हो गया है। ये अजीबो-गरीब कारनामा इंग्लैंड (England) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच (Test Match) के बीच हुआ है।
क्रिस वोक्स डालने लगे ऑफ स्पिन बॉलिंग
दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड (England) के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की, जो श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ लंदन (London) के केंट ओवर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को ओवर के बीच में फास्ट बॉलिंग छोड़कर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने लगे। उन्हें देखकर हर कोई हैरान हो गया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें जो रूट (Joe Root) और पूरी इंग्लैंड टीम (England Team) क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते देख मुस्कुराती हुई नजर आ रही है।
वोक्स ने अचानक क्यों की स्पिन गेंदबाजी?
अब आप ये सोच रहे होंगे कि दिग्गज तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने फास्ट बॉलिंग छोड़कर स्पिन बॉलिंग क्यों की? तो बता दें कि इसकी वजह भी मजेदार है। दरअसल मैच के दौरान कम लाइट की समस्या खड़ी होने की वजह से क्रिस वोक्स को ऐसा करना पड़ा। श्रीलंका की पारी के सातवें ओवर में ये हुआ। अंपायर्स ने इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप (Ollie Pope) को बताया कि तेज गेंदबाजों के बॉलिंग करने के लिए रोशनी पर्याप्त नहीं है, लेकिन तब वोक्स के ओवर की 2 गेंदें बचीं थीं, इसलिए उन्हें स्पिन बॉलिंग डालनी पड़ी। वोक्स (Woakes) ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की, हांलिक उनके अगले ओवर में उन्हें दोबारा फास्ट बॉलिंग करने की अनुमति दे दी गई।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड (England) ने कप्तान ओली पोप (Ollie Pope) के शानदार शतक के दम पर पहली पारी में 325 रन बनाए हैं। फिलहाल श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) बल्लेबाजी कर रही है। खबर लिखे जाने तक टी ब्रेक हुआ था और श्रीलंका (Sri Lanka) ने 28 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 142 रन बनाए। वो इंग्लैंड से 183 रन पीछे है। बता दें कि इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी। सीरीज में उसके पास 2-0 की अजेय बढ़त है और अब इंग्लैंड तीसरे और आखिरी टेस्ट में जीत के साथ श्रीलंका (Sri Lanka) को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
ये भी पढ़ें- 'वो रात के 2 बजे तक…', Dhoni पर दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा; जान माही के लिए बढ़ जाएगी इज्जत
अपडेटेड 20:59 IST, September 7th 2024