Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 06:46 IST, October 28th 2024

पहली बार एशियन चैंपियन बना अफगानिस्तान, इमर्जिंग कप 2024 के फाइनल में इस टीम को चटाई धूल

Emerging Asia Cup 2024: 27 अक्टूबर की रात अफगानिस्तान ए की एक टीम ने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ए की टीम को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Emerging Asia Cup 2024 Winners | Image: X/ ACC

Emerging Asia Cup 2024: 27 अक्टूबर की रात अफगानिस्तान ए की एक टीम ने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ए की टीम को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान जूनियर लेवल पर एशिया किंग का नया बॉस बन गया है।

बता दें कि पिछले साल इमर्जिंग एशिया कप का खिताब पाकिस्तान ने अपने नाम किया था और इस साल अफगानिस्तान के हाथ ये सफलता लगी है। बिलाल सामी और अल्लाह घनजानीफर की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने ये शानदार जीत दर्ज की।  

श्रीलंका ने दिया 134 रनों का टारगेट

श्रीलंका ने खिताबी मुकाबले में 134 रनों का टारगेट दिया, जिसे अफगानिस्तान ने 18.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने श्रीलंका के परखच्चे उड़ाए। उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। उन्होंने अर्धशतकीय पारी में 3 चौके और एक छक्का मारा। श्रीलंका ए के लिए सबसे ज्यादा 64 रन सहान अराच्चिगे ने बनाए। श्रीलंका का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया।

सेदिकुल्लाह अटल ने खेली नाबाद अर्द्धशतकीय पारी

टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। बैद अकबरी का खाता नहीं खुला। साहन अराच्चिगे ने पहले ओवर की पहली गेंद पर अकबरी को बोल्ड किया। इसके बाद, सेदिकुल्लाह अटल ने दरवेश रसूली के साथ मोर्चा संभाला। सेदिकुल्लाह अटल 55 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के लगाए। सेदिकुल्लाह अटल की इस पारी से न सिर्फ अफगानिस्तान ए को शुरुआती झटकों से उबरने में, बल्कि चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। डार्विश रसूली 24 रन और करीम जनत ने 33 रनों का योगदान दिया। विकेटकीपर मोहम्मद इशाक 6 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान क्रिकेट की दुनिया में उभरता सितारा बन रहा है

आपको बता दें कि ये जीत अफगानिस्तान ए के लिए काफी ऐतिहासिक रही। अफगानिस्तान की ये युवा टीम भारत को सेमीफाइनल में रौंदकर फाइनल में पहुंची थी। वो भारतीय टीम जिसमें तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे इंटरनेशनल प्लेयर मौजूदा थे और इस टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इमर्जिंग एशिया कप की ये जीत क्रिकेट में अफगानिस्तान की बढ़ती क्षमता को दिखाता है, जिसमें होनहार खिलाड़ी भविष्य में सीनियर लेवल पर परफॉर्म करने के लिए तैयार हो रहे हैं।  

ये भी पढ़ें- चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल, मोहम्मद रिजवान को वनडे-T20 की कमान | Republic Bharat

 

Updated 06:46 IST, October 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.