Published 10:35 IST, November 20th 2024
गिल की जगह खेलेगा वो खिलाड़ी जो नहीं था 18 सदस्यों का हिस्सा, प्लेइंग 11 से किसका कटेगा पत्ता?
IND vs AUS, Perth Test: शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया। नंबर-3 पर देवदत्त पडिक्कल का खेलना तय माना जा रहा है।
- खेल
- 2 min read
India vs Australia, Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। मेगा सीरीज के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। जब भी ये दोनों टीमों के बीच टक्कर होती है तो मैदान पर एक अलग रोमांच देखने को मिलता है। भारत के लिए ये शृंखला जीतना काफी अहम है क्योंकि हाल ही में उन्हें अपने घर पर न्यूजीलैंड से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय खिलाड़ी जब से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे से तब से नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी दौरान एक बड़ा झटका भी लगा। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल स्लिप में कैच प्रैक्टिस करते वक्त चोटिल हो गए और रिपोर्ट की मानें तो वो पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सीरीज खेलने आई इंडिया-ए की टीम से देवदत्त पडिक्कल को यहीं रोक लिया गया। दिलचस्प बात ये है कि कर्नाटक के बल्लेबाज पहले 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा भी नहीं थे लेकिन अब प्लेइंग इलेवन में जगह लेने को तैयार हैं।
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे देवदत्त पडिक्कल?
22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस की और यहीं से ये अंदाजा लग गया कि पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कौन-कौन खेल सकता है। सबसे पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने आए। उसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल बैटिंग करने आए और इसी से ये संकेत मिल गया कि वो शुभमन गिल की जगह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे।
देवदत्त पडिक्कल का करियर
बता दें कि देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए टेस्ट में उन्हें मौका मिला था। पहली पारी में उन्होंने 65 रनों कि अच्छी पारी खेली थी। भारत ने ये मुकाबला एक पारी और 64 रन से जीत लिया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट कि बात करें तो पडिक्कल ने अब तक 40 मैच खेले हैं और 42.49 कि औसत से खेलते हुए 2677 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें; टीम इंडिया की प्रैक्टिस से सस्पेंस खत्म, पर्थ टेस्ट में प्लेइंग XI कन्फर्म! इन 2 की सरप्राइज एंट्री
Updated 10:35 IST, November 20th 2024